नए वर्ष में नई संकल्प के साथ काम कर रही राज्य सरकार : चंपई सोरेन

मंगलवार को जिले में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री चंपई सोरेन ने झंडारोहण किया। इससे पूर्व मंत्री ने एसपी मो. अर्शी संग परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों को नमन किया व श्रद्धासुमन अर्पित कर जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:10 AM (IST)
नए वर्ष में नई संकल्प के साथ काम कर रही राज्य सरकार : चंपई सोरेन
नए वर्ष में नई संकल्प के साथ काम कर रही राज्य सरकार : चंपई सोरेन

जागरण संवाददाता, सरायकेला : मंगलवार को जिले में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मंत्री चंपई सोरेन ने झंडारोहण किया। इससे पूर्व मंत्री ने एसपी मो. अर्शी संग परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों को नमन किया व श्रद्धासुमन अर्पित कर जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। जिले में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि जिला विकास के पथ पर अग्रसर है। सभी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाते हुए उन्हें संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाना है। कहा, युवा सम्राट हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। राज्य सरकार सभी वर्ग के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां के किसान समृद्ध हों और युवाओं को रोजगार मिले, इस रोड मैप के साथ सरकार नए वर्ष में नए संकल्प के साथ काम कर रही है। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से कुल 11 आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग की ओर से निकाली गई झांकी को पहला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा निकाली गई झांकी को द्वितीय व कृषि विभाग की ओर से निकाली गई झांकी को तृतीय स्थान मिला। समारोह में राजनगर केजीबीवी की छात्राओं के परेड को प्रथम, महिला बटालियन को द्वितीय व पीएसआइ को तृतीय स्थान मिला। इस अवसर पर मंत्री ने परेड व झांकी के विजेताओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य समारोह से पूर्व उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी व पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने बिरसा चौक व समाहरणालय स्थित शहीद बिरसा मुंडा व सिद्धो-कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर डीडीसी प्रवीण गागराई, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, एसडीपीओ राकेश रंजन समेत सभी पदाधिकारी व जिलेवासी उपस्थित थे। जिला व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने किया झंडारोहण : जिला व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश धनंजय कुमार, जिला समाहरणालय व डीसी आवास में उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी, एसपी आवास कार्यालय व पुलिस लाइन में एसपी मो. अर्शी, जिला परिषद में डीडीसी प्रवीण गागराई, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रामकृष्ण कुमार, सीएस कार्यालय में सिविल सर्जन डा. हिमांशु भूषण बरवार, जिला वन प्रमंडल कार्यालय में डीएफओ आदित्य रंजन, कृषि कार्यालय में डीएओ विजय कुजूर, मत्स्य कार्यालय में डीएफओ प्रदीप कुमार ने झंडारोहण किया। इसके अलावा विभिन्न सरकारी कार्यालयों व संस्थान, गैर सरकारी व राजनीतिक संस्थानों, सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

chat bot
आपका साथी