सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 45 कोरोना पाजिटिव

रविवार को जिले में 689 सैंपल की जांच हुई जिसमें 45 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6496 हो गई है जबकि कोरोना संक्रमण से 5766 लोग स्वस्थ हो चुके हैं..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:10 AM (IST)
सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 45 कोरोना पाजिटिव
सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 45 कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता, सरायकेला: रविवार को जिले में 689 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 45 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6496 हो गई है, जबकि कोरोना संक्रमण से 5766 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सीएस हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 58 लोगों की जान जा चुकी है। वर्तमान में 672 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमण से 97 मरीज स्वस्थ हुए। सड़कें वीरान, नहीं चले यात्री वाहन, बंद रही अधिकांश दुकानें : राज्य सरकार की ओर से 16 से 27 मई तक सख्ती के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू कर दिया गया है। पूर्व की अपेक्षा इस बार कई पाबंदियां भी लगायी गई हैं। खरसावां-कुचाई में भी इसका असर रहा। सड़क पर यात्री वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा। इक्का-दुक्का निजी वाहनों का ही परिचालन हुआ। बिना ई-पास के बाजार में बाइक से घूम रहे युवाओं को पुलिस ने फटकार लगाते हुए वापस घर भेज दिया। पुलिस वाहनों में बैठे पुलिस कर्मी दिनभर मुख्य सड़कों पर गश्ती करते रहे। खरसावां, कुचाई, राज खरसावां, बड़ाबांबो आदि स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश होटल समेत अन्य दुकानें भी बंद रही। प्रशासन की सख्ती से बाजारों में पसरा सन्नाटा : रविवार को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन से ही पुलिस ने क्षेत्र में सख्ती व चौकसी बढ़ा दी है। राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, जिले के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की जांच के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं। टोल प्लाजा के निकट बनाए गए चेक पोस्ट पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन पहुंचे और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कांड्रा थाना प्रभारी राजेन कुमार ने रविवार को जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों से बात की। साथ ही कोरोना काल में उनसे सहयोग की अपील की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों आग्रह करते हुए कहा कि शादी-विवाह अथवा भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों के विषय में स्थानीय थाना को सूचित करें, ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके। वहीं दूसरी ओर, स्थानीय पुलिस ने विभिन्न मोहल्लों समेत मुख्य मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी है। बिना मास्क अनावश्यक रूप से घूमने वालों को दंडित किया जा रहा है। इस दौरान बिना वैध पास के निजी वाहनों से यात्रा करने वालों को चेतावनी भी दी गई। पुलिस की सख्ती से बाजारों में सन्नाटा पसरा कहा। दोपहर दो बजे के बाद सड़कें वीरान हो गई। बाजार में इक्के-दुक्के लोग ही नजर आए। पुलिस-प्रशासन की सक्रियता के कारण बेवजह घूमने वाले लोग भी घरों के अंदर कैद रहे।

chat bot
आपका साथी