एसपी ने ग्रामीणों के बीच बांटी आवश्यक सामग्री

पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने शनिवार को अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पालना रंका व हसाकोचा पंचायत के विभिन्न गांवों व टोलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 01:25 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 01:25 AM (IST)
एसपी ने ग्रामीणों के बीच बांटी आवश्यक सामग्री
एसपी ने ग्रामीणों के बीच बांटी आवश्यक सामग्री

जागरण संवाददाता, सरायकेला : पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने शनिवार को अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पालना, रंका व हसाकोचा पंचायत के विभिन्न गांवों व टोलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव के छोटे-छोटे बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री व युवाओं के बीच खेल सामग्रियों का वितरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न उत्थान कार्यक्रमों का लाभ लेने की जानकारी भी दी। मौके पर एसडीपीओ चांडिल धीरेंद्र बंका, सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी