कौशल मेला का आयोजन, युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण व नियोजन

खरसावां के प्रखंड सभागार में बुधवार को कौशल मेला का आयोजन किया गया। कौशल मेला का उद्घाटन प्रमुख नागी जामुदा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:56 PM (IST)
कौशल मेला का आयोजन, युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण व नियोजन
कौशल मेला का आयोजन, युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण व नियोजन

संसू, खरसावां : खरसावां के प्रखंड सभागार में बुधवार को कौशल मेला का आयोजन किया गया। कौशल मेला का उद्घाटन प्रमुख नागी जामुदा ने किया। कौशल विकास के जिला प्रबंधक मादन नायडू ने इस योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जेएसएलपीएस के प्रखंड समंवयक अनिल सिंह ने बताया कि सिलाई तथा हेल्पर इलेक्ट्रीशियन के लिये रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके पश्चात तीन माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के पश्चात नियोजन की व्यवस्था भी की जायेगी। इस योजना से खरसावां के करीब 260 युवाओं को अब तक प्रशिक्षण व नियोजन की व्यवस्था की गयी है। मौके पर कौशल मित्र मालती हेंब्रम व मनीता महतो भी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी