पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सीतारामपुर डैम

संसू आदित्यपुर सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थिति सीतारामपुर डैम को पर्यटन स्थल के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:08 PM (IST)
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सीतारामपुर डैम
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सीतारामपुर डैम

संसू, आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थिति सीतारामपुर डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए शीघ्र ही सूबे के मंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात करेंगे। यह बात रविवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर सीतारामपुर डैम में आयोजित पौधारोपण के दौरान सांसद प्रतिनिधि बुधराम बेसरा ने कही। उन्होंने कहा कि डैम से विस्थापित लोगो को आजतक नौकरी के अलावा किसी तरह की सुविधा नही मिल पाया है। जिसके कारण यहां के युवा बेरोजगार हो गए है। पयर्टन स्थल के रूप में विकसित होने पर यहां के ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। मौके पर आरआइटी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह एवं ट्रैफिक थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के अलावा दिग्विजय कुमार, डॉक्टर टुडू, होपना आदि उपस्थित थे। संचालन मंगल माझी ने किया।

chat bot
आपका साथी