शुभम का शव बरामद, नदी में स्नान करने की जिद पर हुआ हादसा

सोमवार की देर शाम कुजू खरकई नदी में डूबने से मां बेटी और बेटा समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने सोमवार की देर शाम नदी से मां-बेटी का शव बरामद किया था..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:00 AM (IST)
शुभम का शव बरामद, नदी में स्नान करने की जिद पर हुआ हादसा
शुभम का शव बरामद, नदी में स्नान करने की जिद पर हुआ हादसा

संवाद सूत्र, राजनगर : सोमवार की देर शाम कुजू खरकई नदी में डूबने से मां, बेटी और बेटा समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने सोमवार की देर शाम नदी से मां-बेटी का शव बरामद किया था। मंगलवार को लगभग 11 बजे पुलिस ने नदी से बेटा (12 वर्षीय शुभम यादव) का शव भी बरामद कर लिया। स्थानीय लोगों ने घटना स्थल से पांच सौ मीटर दूर मिड़की सीमा पर नदी में शुभम का शव देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को निकाला गया। ज्ञात हो कि सोमवार की देर शाम पुलिस ने रेणु यादव (30) व बेटी पंखुड़ी (9) का शव बरामद किया था। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने स्वजनों को तीनों का शव सौंप दिया। खरकई नदी पर रुंगटा कंपनी द्वारा निर्मित ओवरब्रिज पर गए थे घूमने : जानकारी के अनुसार, बंगाली यादव परिवार चाईबासा स्थित ग्वाला पट्टी के निवासी थे। वर्तमान में पूरा परिवार राजनगर के चालियामा स्थित रुंगटा प्लांट के क्वार्टर में रहता था। बंगाली यादव के जीजा विनोद यादव रुंगटा प्लांट में काम करते हैं। बंगाली यादव भी राजनगर के किसी राइस मिल में काम करते हैं। सोमवार की शाम रेणु यादव बेटी पंखुड़ी व बेटा शुभम समेत पड़ोस में रहने वाली एक महिला व उसके छोटे बच्चे के साथ कुजू खरकई नदी पर रुंगटा कंपनी द्वारा निर्मित ओवरब्रिज पर घूमने गए थे। इस दौरान शुभम नदी में स्नान करने की जिद करने लगा। इसके बाद वह स्नान करने चला गया। जिस जगह पर वह स्नान कर रहा था, वहां नदी की गहराई अधिक थी। इस दौरान शुभम नदी में डूबने लगा। शुभम को डूबता देख रेणु यादव नदी में कूद गई। मां व भाई को डूबता देख पंखुड़ी भी नदी में कूद गई, जिससे तीनों ही डूब गए। इस दौरान पड़ोस की महिला उन्हें बचाने के लिए चिल्लाने लगी तो रुंगटा के सुरक्षा गार्ड समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेणु व पंखुड़ी को पानी से बाहर निकाला गया, परंतु शुभम नहीं मिला। इसके बाद रेणु व पंखुड़ी को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मैां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद बंगाली यादव का परिवार का उजड़ गया। पटना से पहुंचे रेणु के माता-पिता : रेणु यादव व उसके दो बच्चों की मौत की खबर मिलते ही पटना स्थित मायके वालों के होश उड़ गए। सोमवार की रात ही रेणु के माता-पिता, चाचा समेत अन्य रिश्तेदार राजनगर के लिए निकल पड़े। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटी व नाती-नतनी का शव देख वे फफक कर रो पड़े।

chat bot
आपका साथी