अवैध खनन करने वालों को भेजें जेल : डीसी

शनिवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने समाहरणालय में जिला माइनिंग टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए सात बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा अवैध खनन को रोकने के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करेंगे..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:39 PM (IST)
अवैध खनन करने वालों को भेजें जेल : डीसी
अवैध खनन करने वालों को भेजें जेल : डीसी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शनिवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने समाहरणालय में जिला माइनिंग टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए सात बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा, अवैध खनन को रोकने के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करेंगे। अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अवैध उत्खनन पर हर हाल में रोक लगाने व इस कार्य में संलिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व में छापेमारी कर अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए की गई कार्रवाई पर संतोष जाहिर किया। साथ ही प्रदूषण रोकने के लिए कारखाना अधीक्षक को निर्देश दिया कि समय-समय पर कारखानों का निरीक्षण कर आवश्यक जांच करें। कहा, आगामी बैठक से पूर्व प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे कारखानों की सूची के साथ-साथ जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन पर रोक लगाने, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाकर छापेमारी करने समेत कई निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी