फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को दिया जा रहा वैक्सीन का दूसरा डोज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में शुक्रवार से फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का सेकेंड डोज दिया जा रहा है। इस क्रम में सीएचसी के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएम देमता ने कोरोना वैक्सीन का सेंकेड डोज लिया। ज्ञात हो कि कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के 28 दिन पूरे होने पर लाभार्थी को दूसरा डोज लेना है..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:10 AM (IST)
फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को दिया जा रहा वैक्सीन का दूसरा डोज
फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को दिया जा रहा वैक्सीन का दूसरा डोज

संवाद सूत्र, राजनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में शुक्रवार से फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का सेकेंड डोज दिया जा रहा है। इस क्रम में सीएचसी के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएम देमता ने कोरोना वैक्सीन का सेंकेड डोज लिया। ज्ञात हो कि कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के 28 दिन पूरे होने पर लाभार्थी को दूसरा डोज लेना है। डा. देमता ने बताया कि वैक्सीन का पहला डोज ले चुके लाभर्थियों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से दूसरा डोज लेने की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा फोन कॉल कर लाभार्थी को वैक्सीन का दूसरा डोज पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है। कहा, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। रक्तदान से जरुरतमंदों को मिलती है नई जिदगी : द टाइगर आर्टस एंड कल्चरल सोसाइटी गमदेसाई व नई जिंदगी जमशेदपुर ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को गमदेसाई क्लब भवन में रक्तदान शिविर आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं का रक्तदान में भागीदारी बल्ड बैंक में रक्त की कमी को दूर करेगी। रक्तदान से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में बीडीओ डांगुर कोड़ा ने भी रक्तदान करने की इच्छा जताई थी। परंतु कोरोना का टीका लेने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें रक्तदान नहीं करने की सलाह दी। पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सावन सोय ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बढ़कर जीवन में कोई दान नहीं है। हर किसी को कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। वहीं 61वीं बार रक्तदान कर चुके आदिवासी युवा राजेश मार्डी ने युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। शिविर में तीनों जिला के युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कुल 60 युनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में छह महिलाओं ने भी हिस्सा लिया, परंतु रक्तदान के लिए एकमात्र प्रखंडकर्क रस्किन टोपनो ही योग्य पायी गईं। इस दौरान सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु, रस्किन टोपनो, बाउरी टुडू, छोटु टुडू, गामदेसाई क्लब के अध्यक्ष सामू राम टुडू, सचिव अर्जुन मुर्मू, सलाहकार सुखलाल टुडू, संजीव कुमार टुडू, बीरबल हांसदा, सागर बारिक, सौरभ टुडू, चमरू टुडू, परमल, रवि, सुनाराम, श्रीसिंह, जितेन्द्र महतो, केलाराम, लखन, भूपेन्द्र, दीपक, राजाराम, रमेश, अजय, राजेन, सागेन, सूरज, संजीव, करनजीत, दुर्गा, समीर, सुनील बेसरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी