एसडीओ ने स्टॉक रजिस्टर समेत खाद्यान्न उठाव का किया निरीक्षण

शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने सरायकेला प्रखंड स्थित एफसीआइ के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। उन्हें शिकायत मिली थी कि डोर स्टेप डिलीवरी के तहत राज्य खाद्य निगम के गोदाम से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भेजे जाने वाले अनाज में गड़बड़ी की जा रही है..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:10 AM (IST)
एसडीओ ने स्टॉक रजिस्टर समेत खाद्यान्न उठाव का किया निरीक्षण
एसडीओ ने स्टॉक रजिस्टर समेत खाद्यान्न उठाव का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने सरायकेला प्रखंड स्थित एफसीआइ के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। उन्हें शिकायत मिली थी कि डोर स्टेप डिलीवरी के तहत राज्य खाद्य निगम के गोदाम से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भेजे जाने वाले अनाज में गड़बड़ी की जा रही है। इस दौरान सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार की उपस्थिति में उन्होंने स्टॉक रजिस्टर की जांच की। साथ ही खाद्यान्न सामग्री के उठाव व वितरण से संबंधित डाटा की भी जांच की। एजीएम राजेश राम द्वारा संधारित पंजी की भी उन्होंने जांच की। इस दौरान डीएसडी एजेंसी के माध्यम से प्रखंड में कराए जा रहे खाद्यान्न ढुलाई व वितरण से संबंधित डाटा सही पाए गए। उन्होंने एजेंसी को निर्देश दिया कि सही समय पर खाद्यान्न का उठाव कर डीलरों के बीच वितरण कराएं। उन्होंने कांटा को चालू कराकर उसकी जांच की और जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के पास भेजे जा रहे गेहूं की मापी कराई, जो सही पाया गया। इस दौरान मार्केटिग ऑफिसर निरंजन कुमार की उपस्थिति में उन्होंने उपस्थित डीलरों से बात की और समय से खाद्यानन उपलब्ध होने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से दो माह का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिए लाभुकों के बीच मासिक राशन का वितरण ससमय कराएं। साथ ही यह भी कहा कि एजेंसी या डीलरों के माध्यम से राशन कम दिए जाने की शिकायत मिली तो संबंधित डीलर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गरीब लाभुकों के राशन पर डाका डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी