बिरहोर समुदाय के बीच एसडीओ ने किया खाद्यान्न वितरण

सरायकेला के सदर एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने शुक्रवार को कुचाई प्रखंड के आदिम जनजाति बहुल गांव जोड़ासरजम स्थित बिरहोर बस्ती का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने बिरहोर समुदाय के लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी ली..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:00 AM (IST)
बिरहोर समुदाय के बीच एसडीओ ने किया खाद्यान्न वितरण
बिरहोर समुदाय के बीच एसडीओ ने किया खाद्यान्न वितरण

संवाद सूत्र, खरसावां : सरायकेला के सदर एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने शुक्रवार को कुचाई प्रखंड के आदिम जनजाति बहुल गांव जोड़ासरजम स्थित बिरहोर बस्ती का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने बिरहोर समुदाय के लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। मौके पर एसडीओ ने डाकिया योजना व पीएम गरीब कल्याण खाद्यान्न योजना के तहत बिरहोर समुदाय के लोगों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया। बिरहोर समुदाय के लोगों ने बताया कि उन्हें सरकार की ओर से शुरू की गई डाकिया योजना के तहत हर माह समय पर चावल व अन्य सामान मिल जाता है। इस क्रम में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को आजीविका की समस्या की जानकारी दी। बिरहोर समुदाय के लोगों ने बताया कि जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन जंगल से पेड़ों की छाल लाकर रस्सी तैयार करना व उसे बाजार में बेचना है। बताया कि जोड़ा सरजम गांव स्थित आदिम जनजाति वर्ग के 15-16 परिवारों के लगभग 75-80 लोग बिरहोर समुदाय के हैं। वे मुर्गा, बतख व सूकर पालन कर स्वरोजगार से जुड़ना चाहते है। मौके पर गांव के तीन लोगों ने मकान नहीं होने की शिकायत कर बिरसा आवास योजना के तहत आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। एसडीओ ने ग्रामीणों को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए उनके बीच मास्क का वितरण किया। लोगों ने गांव में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग की। मौके पर खरसावां बीडीओ मुकेश मछुआ, कुचाई सीओ रवि कुमार उपस्थित थे। योग्य लाभुकों को मिलेगा केसीसी योजना का लाभ : पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को केसीसी योजना से आच्छादित करने का काम तेजी से चल रहा है। प्रखंड तकनीकी एवं सूचना केंद्र (आत्मा) में आवेदनों की स्क्रूटनी का काम जारी है। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमिताभ माझी ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के योग्य लाभार्थियों को केसीसी योजना से जोड़ने का निर्देश दिया है। किसानों के आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद विभिन्न बैंक शाखाओं में किसानों की सूची भेजी जा रही है। अब तक 1500 किसानों की सूची बैंकों को भेजी जा चुकी है। योग्य लाभुकों को चयन करने का काम जारी है। किसान केसीसी योजना का लाभ उठाएं।

chat bot
आपका साथी