सफाई कर्मियों को सम्मानित कर स्कूली बच्चों ने दिया संदेश

शनिवार को स्कूली बच्चों ने कोरोना वारियर्स के रूप में स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों को सम्मानित कर समाज को संदेश दिया। प्रगति प्रांजल के तत्वावधान में स्कूली बच्चों ने नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष सफाई कर्मियों को हैट्स ऑफ किया..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 01:27 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 01:27 AM (IST)
सफाई कर्मियों को सम्मानित कर स्कूली बच्चों ने दिया संदेश
सफाई कर्मियों को सम्मानित कर स्कूली बच्चों ने दिया संदेश

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शनिवार को स्कूली बच्चों ने कोरोना वारियर्स के रूप में स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों को सम्मानित कर समाज को संदेश दिया। प्रगति प्रांजल के तत्वावधान में स्कूली बच्चों ने नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष सफाई कर्मियों को हैट्स ऑफ किया। स्कूली बच्चों ने कहा कि कर्मचारी तो सभी होते हैं। परंतु सफाई कर्मचारी सामाजिक जीवन में वरदान की तरह हैं। उनके महत्वपूर्ण प्रयासों से हम स्वस्थ ग्राम व नगर में निवास कर पाते हैं। यदि सफाई कर्मी नहीं होते तो हमें दूषित वातावरण में अस्वस्थ जीवन जीना पड़ता। स्कूली बच्चों ने सफाई कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी