अब डूब क्षेत्र में भी योजनाओं का लाभ : चंपई सोरेन

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के हेरमा पंचायत में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:13 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:13 AM (IST)
अब डूब क्षेत्र में भी योजनाओं का लाभ : चंपई सोरेन
अब डूब क्षेत्र में भी योजनाओं का लाभ : चंपई सोरेन

संवाद सूत्र, राजनगर: राजनगर प्रखंड क्षेत्र के हेरमा पंचायत में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन। इसके अलावे जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ निवेदिता नियति एवं पंचायत की मुखिया ज्योतिलता बानरा उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा यह सरकार आपकी है। हेमंत सरकार ने राज्य के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का देने का काम कर रही है। जहां ऑन द स्पॉट आपकी समस्याओं का निराकरण हो रहा है। आपको सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में हेरमा पंचायत क्षेत्र को डैम डूबी क्षेत्र के नाम पर यहां के लोगों को विकास से वंचित रखा था। लेकिन हेमंत सरकार के आते ही क्षेत्र के लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और आगे भी यहां के लोगों को हर तरह की सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। वहीं उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि सरकार के निर्देश पर सभी सभी पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। अभी तक जिले में करीब 30 हाजर आवेदन आए हैं। जिसमें 13 हजार आवेदन का निपटारा कर दिया गया है। इस दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस दौरान झामुमो केंद्रीय सदस्य हीरालाल सतपथी, विधायक प्रतिनिधि धार्मा मुर्मू, करमु पान, राकेश पति समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी