मंत्री चंपई सोरेन के ट्वीट पर मचा हड़कंप

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बाना टांगरानी एवं चंवराडीह में लोग डायरिया से पीड़ित हैं। पिछले कई दिनों से गांवों से डायरिया पीड़ित राजनगर सीएचसी में भर्ती हो रहे हैं। जहां मरीजों का इलाज चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:25 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:25 AM (IST)
मंत्री चंपई सोरेन के ट्वीट पर मचा हड़कंप
मंत्री चंपई सोरेन के ट्वीट पर मचा हड़कंप

संवाद सूत्र, राजनगर : राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बाना, टांगरानी एवं चंवराडीह में लोग डायरिया से पीड़ित हैं। पिछले कई दिनों से गांवों से डायरिया पीड़ित राजनगर सीएचसी में भर्ती हो रहे हैं। जहां मरीजों का इलाज चल रहा है। शनिवार रात्रि को बाना गांव के 60 वर्षीय भगतु महतो की डायरिया से मौत होने पर स्थिति बिगड़ गई है। बाना व टांगरानी से अभी भी मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। डायरिया से मौत होने के बाद स्थानीय समाजसेवी राकेश सतपथी ने राज्य के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को ट्वीट कर जानकारी दी। जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए मंत्री ने जिले के उपायुक्त को ट्वीट कर गांव में मेडिकल टीम भेजते हुए डायरिया पीड़ितों एवं संदिग्ध मरीजों की उचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इस पर नजर रखने का निर्देश दिया है। मंत्री के निर्देश के बाद उपायुक्त ने जिले के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार को मेडिकल टीम के साथ गांव भेजा। सिविल सर्जन ने सोमवार को राजनगर सीएचसी में भर्ती मरीजों की चिकित्सीय व्यवस्था का हाल चाल जाना। डायरिया प्रभावित बाना एवं टांगरानी गांव जाकर भी स्थिति देखी। सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जगन्नाथ हेम्ब्रोम को मरीजों की इलाज में किसी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। जो भी संदिग्ध मरीज लग रहे हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करने को कहा। साथ ही टांगरानी उप स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करते हुए इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम डायरिया नियंत्रण को लेकर लगातार कोशिश कर रही है। जल्द ही स्थिति को काबू में पा लिया जाएगा। ग्रामीणों को डायरिया से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया जा रहा है। स्वास्थ्य जांच करते हुए दवाएं दी जा रही हैं। दौरा में सीएस ने गांव में डायरिया फैलने को लेकर जांच की। इसमें पाया कि चुआं व टंकी में गंदा पानी का रिसाव हो रहा है। उस पानी को पीने के कारण ही डायरिया फैला है। सीएस ने गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराते हुए सभी को ओआरएस घोल पीने, गर्म पानी पीने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी