सरायकेला बार भवन खुलवाने का आग्रह

संसू आदित्यपुर सरायकेला बार भवन बंद रहने से अधिवक्ताओं को अब बरसात की चिंता सताने लगी है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 01:26 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:21 AM (IST)
सरायकेला बार भवन खुलवाने का आग्रह
सरायकेला बार भवन खुलवाने का आग्रह

संसू, आदित्यपुर : सरायकेला बार भवन बंद रहने से अधिवक्ताओं को अब बरसात की चिंता सताने लगी है। अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिला बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर बरसात पूर्व सरायकेला बार भवन को खुलवाने का आग्रह किया है। वरीय अधिवक्ता ओमप्रकाश ने बताया कि कोविड 19 से बचाव करते हुए हाइकोर्ट के निर्देशानुसार जिला कोर्ट में बेल एवं एंटीसिपेट्री बेल के अलावा अन्य सुनवाई कार्य बार एवं बेच के आपसी सहयोग से चल रहा है। लेकिन बरसात का मौसम आने वाला है। ऐसे में बार भवन नहीं खुलने पर अधिवक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अधिवक्ताओं ने बार भवन को संक्रमणमुक्त कर खोलने का आग्रह किया है। बता दें, सरायकेला न्यायालय में 160 अधिवक्ता काम करते हैं, लेकिन बार भवन बंद होने के कारण वे पेड़ के नीचे, अपनी गाड़ी या फिर किसी झापेड़ी में बैठकर काम कर रहे हैं।

-------------------

रविवार को तीन घटे विद्युत आपूर्ति ठप

संसू, गम्हरिया : गम्हरिया स्थित विद्युत सब स्टेशन संख्या तीन के फीडर छह से रविवार, सात जून को प्रात: आठ से ग्यारह बजे तक तीन घटे विद्युत आपूर्ति नहीं होगी। इससे गम्हरिया थाना मोड़, औद्योगिक क्षेत्र का लार्ज सेक्टर, कांड्रा आदि क्षेत्र प्रभावित होगा। यह जानकारी अंचल के कनीय अभियंता ने दी है।

chat bot
आपका साथी