गणतंत्र दिवस आज, बिरसा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

जिला मुख्यालय सरायकेला समेत आसपास के क्षेत्रों में 72वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को झंडारोहण कर देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दोहराया जाएगा। स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:10 AM (IST)
गणतंत्र दिवस आज, बिरसा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
गणतंत्र दिवस आज, बिरसा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिला मुख्यालय सरायकेला समेत आसपास के क्षेत्रों में 72वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को झंडारोहण कर देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दोहराया जाएगा। स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है। परिवहन मंत्री चंपई सोरेन सुबह नौ बजे राष्ट्रीय सम्मान के साथ झंडारोहण करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों व विभागों की झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। पूरे सटेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। व्यवहार न्यायालय, सरकारी कार्यालय, मंडलकारा, पुलिस केंद्र, राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र समेत विभिन्न गैर सरकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं में भी 72वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी की गई है। इधर, सोमवार को सरायकेला बाजार के विभिन्न दुकानों में तिरंगा झंडा सजाया गया था, जहां बच्चों समेत बड़े तिरंगा झंडा खरीद रहे थे। खरसावां में झंडारोहण का निर्धारित समय : प्रखंड कार्यालय : 9:10, खरसावां लैंपस : 9: 30, छऊ नृत्य कला केंद्र : 9: 40, खरसावां अग्र परियोजना केंद्र : 9:55, प्रखंड संसाधन केंद्र : 10:05, वन प्रक्षेत्र कार्यालय : 10:15, पंचायत भवन : 10:25, आदर्श मध्य विद्यालय : 10:35, खरसावां थाना : 10:45, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय : 10:55, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : 11:05 प्लस टू उच्च विद्यालय : 11:10, डीएसए कार्यालय : 11:15। कुचाई में झंडारोहण का निर्धारित समय : कुचाई प्रखंड कार्यालय : 8:30, कस्तूरबा गांधी विद्यालय : 8:45, कुचाई लैंपस : 9:00, कुचाई थाना : 9:15, कुचाई सीएचसी : 9:30 देश के विकास में सुनिश्चित करनी होगी अपनी सहभागिता : छऊ नृत्य कला केंद्र परिसर में सोमवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, खरसावां बीडीओ मुकेश कुमार मछुवा, कुचाई बीडीओ मलय कुमार, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी व उपप्रमुख अमित केसरी ने किया। विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि देश को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है। देश व राज्य के विकास में हम सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। कहा, देख की एकता व अखंडता को बनाए रखना है। अपने संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य की ओर भी ध्यान देना होगा। विधायक ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह सचेत हैं। क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के मार्गदर्शन से कार्य करेंगे। मौके पर कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नृत्य मंडली में छऊ नृत्य कला केंद्र, ब्लू बेल इंग्लिश स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय व खमारडीह स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आयोजन छऊ नृत्य कला केंद्र व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध रोधी संगठन के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। मौके पर मो. दिलदार, अनूप सिंहदेव, बसंत गंतायत, सुमित पटनायक, कमल महतो, अनूप सिंहदेव, नयन नायक, मंजू लोता मिश्रा, डोमनिक राज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी