बैंक से संबंधित बाधाओं को करें दूर : डीडीसी

उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने गुरुवार को मनरेगा के तहत रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को क्लियर करने के लिए पोस्ट ऑफिस के पदाधिकारियों व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मनरेगा के तहत ऐसे लाभुक जिनका पोस्ट ऑफिस में खाता था परंतु किसी कारणवश उनके खातों में मजदूरी भुगतान की राशि नहीं गई हो वैसे मामलों के अविलंब निष्पादन के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:30 AM (IST)
बैंक से संबंधित बाधाओं को करें दूर : डीडीसी
बैंक से संबंधित बाधाओं को करें दूर : डीडीसी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने गुरुवार को मनरेगा के तहत रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को क्लियर करने के लिए पोस्ट ऑफिस के पदाधिकारियों व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मनरेगा के तहत ऐसे लाभुक जिनका पोस्ट ऑफिस में खाता था, परंतु किसी कारणवश उनके खातों में मजदूरी भुगतान की राशि नहीं गई हो, वैसे मामलों के अविलंब निष्पादन के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को ससमय मिले, इसके लिए सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सुपात्र लाभुकों को जोड़े और योजना के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर कर आम लोगों को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा या अन्य योजनाओं के तहत बैंक से संबंधित होने वाली बाधाओं को जल्द से जल्द दूर करें, ताकि संबंधित लाभुकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बड़ा आमदा में कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग : बड़ा आमदा पंचायत भवन में 18 से 44 वर्ष के लोगों का ऑन द स्पॉट वैक्सीनेशन कैंप आयोजित कराने की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि अमित केसरी ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि बड़ा आमदा पंचायत भवन में वैक्सीनेशन कैंप लगाने से तिलआइडी, जोड़डीहा, कृष्णापुर, दलाईकेला, जोजोडीह व बड़ा आमदा पंचायत के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। कोविड वैक्सीनेशन कार्यों में भी तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि कन्या मध्य विद्यालय खरसावां व हरिभंजा में 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड वैक्सीन दिया जा रहा है। संबंधित पंचायतों की दूरी वैक्सीनेशन कैंप से काफी अधिक है। इसे ध्यान में रखते हुए बड़ा आमदा पंचायत भवन में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाए।

chat bot
आपका साथी