झांकी नहीं निकालने का आदेश वापस ले : मनोज

गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा झांकी नहीं निकालने के प्रशासन के निर्णय पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने डीसी ए दोड्डे को ज्ञापन सौंप कर पूर्व की तरह ही स्कूलों को भी झांकी में शामिल करने का आग्रह किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:32 PM (IST)
झांकी नहीं निकालने का आदेश वापस ले : मनोज
झांकी नहीं निकालने का आदेश वापस ले : मनोज

जासं, सरायकेला : गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा झांकी नहीं निकालने के प्रशासन के निर्णय पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने डीसी ए दोड्डे को ज्ञापन सौंप कर पूर्व की तरह ही स्कूलों को भी झांकी में शामिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने डीसी से स्कूली बच्चों को भी झांकी प्रस्तुत करने का मौका देने का आग्रह किया है। मनोज ने कहा कि 40 वर्षों से जब सरायकेला जिला नहीं बना था अनुमंडल क्षेत्र हुआ करता था तब से छात्र-छात्राओं द्वारा विविधता में एकता एवं स्थानीय कला संस्कृति से जुड़ी हुई छोटे-छोटे स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली जाती थी जो मन मोह लेती थीं। इस तरह स्कूली छात्र-छात्राओं की झांकियां बंद करने से छात्र छात्राओं के साथ कला प्रेमी भी आहत हुए हैं। कहा कि प्रशासन झांकी नहीं निकालने का आदेश वापस ले।

chat bot
आपका साथी