कुड़मा पंचायत के गरीब व असहाय परिवारों के बीच मुखिया ने किया चावल वितरण

प्रखंड क्षेत्र के कुड़मा पंचायत सचिवालय में सोमवार को मुखिया पानो मुर्मू ने गरीब एवं असहाय परिवारों के बीच चावल का वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:15 AM (IST)
कुड़मा पंचायत के गरीब व असहाय परिवारों के बीच मुखिया ने किया चावल वितरण
कुड़मा पंचायत के गरीब व असहाय परिवारों के बीच मुखिया ने किया चावल वितरण

संवाद सूत्र, राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के कुड़मा पंचायत सचिवालय में सोमवार को मुखिया पानो मुर्मू ने गरीब एवं असहाय परिवारों के बीच चावल का वितरण किया। मुखिया ने पंचायत क्षेत्र के 15 गांव के गरीब एवं असहाय परिवारों के बीच प्रति परिवार 10 किलो चावल का वितरण किया। इस दौरान पंचायत के कुल 26 लाभुकों को चावल दिया गया। वितरण करने के पश्चात मुखिया पानो मुर्मू ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण सरकार ने संपूर्ण देश में लॉकडाउन किया है। जिस कारण गरीब एवं असहाय परिवार को काफी परेशानी हो रही है। सरकार ने गरीबों को राहत देते हुए प्रति परिवार 10 किलोग्राम के हिसाब से मुक्त में चावल वितरण करने का आदेश आया है। ताकि कोई भूखा न रहे। उन्होंने सभी से लॉकडाउन एवं धारा 144 का पालन करने की अपील की। कहा कि कोई भी अपने घर से बाहर न निकलें। बहुत जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बहार निकले अन्यथा घर पर ही रहे। हमें कोरोना को हराना है तो कुछ दिन और धैर्य रखकर लॉक डाउन अनुपालन करना ही पड़ेगा। इसे गंभीरता से लें। इस दौरान सोशल डिस्टेन्स का पालन किया गया।

chat bot
आपका साथी