पंचायत समिति की बैठक में बिजली विभाग के जेई को शोकॉज

संसू, राजनगर : प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 06:50 PM (IST)
पंचायत समिति की बैठक में बिजली विभाग के जेई को शोकॉज
पंचायत समिति की बैठक में बिजली विभाग के जेई को शोकॉज

संसू, राजनगर : प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विशु हेंब्रम ने की। इसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में बिजली एवं पेयजल का मुद्दा छाया रहा। साथ ही अभी तक लैंपस में धान बीज नहीं आने से किसानों को हो रही परेशानी का मुद्दा को पीएस मेंबरों ने प्रमुखता से उठाया।

प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुधा कुमारी ने बताया कि किसानों को समय पर धान बीज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर लैंपस में धान बीज आ जाएगा। बैठक में नदारद बिजली विभाग के जेई को शोकॉज किया गया और एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। साथ ही पीएस मेंबरों ने राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच साल से जमे स्वास्थ्य कर्मियों का तबादला करने का मामला उठाया। बैठक में बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रद्युम्न कुमार स्वाईं, सीओ निवेदिता नियति, विधायक प्रतिनिधि धर्मा मुर्मू सहित सभी पीएस मेंबर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी