उर्वरकों दुकानों में छापेमारी, दो थोक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित

गुरुवार को जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर ने औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर ईचागढ़ व चांडिल के दो थोक उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आए दिन थोक उर्वरक विक्रेताओं के संबंध में शिकायतें मिल रही थी..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 01:13 AM (IST)
उर्वरकों दुकानों में छापेमारी, दो थोक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित
उर्वरकों दुकानों में छापेमारी, दो थोक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित

सरायकेला(जागरण संवाददाता)। गुरुवार को जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर ने औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर ईचागढ़ व चांडिल के दो थोक उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आए दिन थोक उर्वरक विक्रेताओं के संबंध में शिकायतें मिल रही थी। किसानों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा था कि उर्वरक नहीं है। थोक विक्रेता उर्वरक की कालाबाजारी कर ऊंची कीमत पर किसानों को उवज्ञरक बेच रहे हैं। जबकि जिले में खाद की कमी नहीं है। किसानों की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बुधवार को ईचागढ़ व चांडिल में औचक निरीक्षण किया। डीएओ ने चांडिल प्रखंड के चौका स्थित थोक उर्वरक विक्रेता तरुण कुमार गुप्ता के मेसर्स जयशंकर खाद भंडार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में भंडार पंजी का संधारण नहीं पाया गया। उर्वरक उठाव व वितरण से संबंधित प्रतिवेदन भी उपलब्ध नहीं कराया गया। थोक उर्वरक लाइसेंस की मूल प्रति भी दुकान में नहीं पाई गई। मूल्य तालिका भी संधारित नहीं था। इसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने ईचागढ़ प्रखंड स्थित गौरांगकोचा में रामजी प्रसाद के मेसर्स एग्रो सर्विस सेंटर का निरीक्षण किया। इस क्रम में दुकान बंद पाया गया। उर्वरक उठाव व वितरण से संबंधित प्रतिवेदन जिला कार्यालय को कभी उपलब्ध ही नहीं कराया गया। उर्वरक थोक विक्रेताओं की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के गलत संबंधित थोक विक्रेताओं का लाइसेंस रद किया जा सकता है। प्राथमिकी भी की जा सकती है।

- विजय कुजूर, जिला कृषि पदाधिकारी।

chat bot
आपका साथी