प्रदर्शनी लगा कर किया सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से लोक कला मंच खरसावां की टीम ने गुरुवार को चांदनी चौक के समीप साप्ताहिक हाट में मला सह प्रदर्शनी लगाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत समिति के सदस्य जीतू मंडल व कदमडीहा ग्राम सभा के अध्यक्ष मो. खालिद खान ने किया..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:10 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:10 AM (IST)
प्रदर्शनी लगा कर किया सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
प्रदर्शनी लगा कर किया सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

संवाद सूत्र, खरसावां : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से लोक कला मंच खरसावां की टीम ने गुरुवार को चांदनी चौक के समीप साप्ताहिक हाट में मला सह प्रदर्शनी लगाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत समिति के सदस्य जीतू मंडल व कदमडीहा ग्राम सभा के अध्यक्ष मो. खालिद खान ने किया। साप्ताहिक हाट में कला मंच की टीम ने आम लोगों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, स्वामी विवेकानंद निश्शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, विकलांग कार्यशाला योजना, विकलांग छात्रवृत्ति योजना, अंतरजातीय विवाह योजना, अति कुपोषित बच्चों के लिए कुपोषण उपचार केंद्र, जोहार योजना, महिलाओं की दक्षता व उद्यमिता विकास के लिए प्रशिक्षण समेत राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ब्लू स्टार क्लब को हरा कदमडीहा बनी विजेता : कदमडीहा ईदगाह मैदान में गुरुवार को मोहमडन स्पोर्टिग क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय युवा कांग्रेस कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। 24 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ब्लू स्टार क्लब कांड्रा की टीम को नौ विकेट से हरा कर कदमडीहा की टीम विजेता बनी। पुरस्कार वितरण समारोह में आए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा ने विजेता कदमडीहा की टीम को 18 हजार व मुखिया मंजु बोदरा ने उप विजेता ब्लू स्टार क्लब कांड्रा की टीम को 12 हजार रुपये नकदी पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। मौके पर युवा कांग्रेस के जगन्नाथपुर विस महासचिव गुलजार अंसारी, विभास चौधरी, अकबर जिया, मुकेश मुंदईया, मोहम्मद शाहनवाज, आशीष बनर्जी, लोगेन उरांव, सोहेब खान, सानूर रहमान, मो. इमरान, मो. आबिद, प्रकाश महतो, चंदन मंडल, प्रकाश महतो, मनसा सिंह मुंडा, दीपक अंगरिया, हिदायत अली, मो. तौसीफ, मो. तारिक, मो. सरफराज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी