राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शनिवार को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर कांड्रा थाना परिसर में थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने पुलिस कर्मियों को देश की एकता अखंडता व सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:36 PM (IST)
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ

जागरण संवाददाता, सरायकेला : राष्ट्रीय एकता दिवस पर शनिवार को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर कांड्रा थाना परिसर में थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने पुलिस कर्मियों को देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि वे यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहे हैं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता व कार्यों से सफल बनाया जा सकता है। देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्य योगदान करने का निश्चय दोहराते हुए सभी ने एक स्वर से संकल्प लिया। पुलिसकर्मियों ने दो मीटर की दूरी बनाकर शपथ ली। शैलेंद्र कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि ईमानदारी व लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने झारखंड पुलिस के सेवा ही लक्ष्य के संकल्प को सदा मन मस्तिष्क में बनाए रखने की अपील की।

chat bot
आपका साथी