कोविड-19 टीकाकरण को ले लोगों को किया जागरूक

शुक्रवार को मुरुप गांव स्थित अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष सह स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पंचायत मुख्यालय में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। हेमसागर प्रधान ने लोगों के मन में उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करते हुए बताया कि वे खुद कोविशील्ड वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके हैं..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:30 AM (IST)
कोविड-19 टीकाकरण को ले लोगों को किया जागरूक
कोविड-19 टीकाकरण को ले लोगों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शुक्रवार को मुरुप गांव स्थित अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष सह स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पंचायत मुख्यालय में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। हेमसागर प्रधान ने लोगों के मन में उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करते हुए बताया कि वे खुद कोविशील्ड वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके हैं। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड-19 का टीका लगवाने की अपील की। कहा, कोरोना का टीका लगवाने के बाद ही सभी लोग इस महामारी से अपने जीवन की रक्षा कर सकते हैं। कोरोना टीका के अलाव कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अभी कोरोना वायरस का प्रभाव खत्म नहीं हुआ है। इसलिए एहतियात के तहत नाक व मुंह को अच्छी तरह से ढंकें। हाथ को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें, भीड़ से बचें, दो गज की दूरी बनाकर रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, अपने बारी आने पर टीका लगवाएं। मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों ने इस अभियान की शुरुआत अपने घर के सदस्यों से कराने का संकल्प लिया। इसके बाद गांव समेत आसपास के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। मौके पर शिबू प्रामाणिक, देवाशीष प्रामाणिक, निरंजन प्रामाणिक, मृत्युंजय प्रामाणिक, राहुल प्रामाणिक, संतोष महतो, अमीर प्रामाणिक, अमित प्रामाणिक, अरविद प्रधान, तुषार प्रधान आदि उपस्थित थे। 1027 सैंपल की हुई जांच, मिले 09 कोरोना पाजिटिव : शुक्रवार को जिले में 1027 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 09 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7163 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 7036 हो गई है। सीएस हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक जिले में 68 लोगों की जान जा चुकी है। वर्तमान में 59 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 07 मरीज स्वस्थ हुए।

chat bot
आपका साथी