बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए लोगों ने किया सहयोग

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कांड्रा पुलिस द्वारा आम लोगों से बेकार पड़े मोबाइल टेबलेट एवं लैपटॉप गरीब बच्चों को देने का आग्रह किया जा रहा है। ताकि वे ऑनलाइन शिक्षा से वंचित न हो। कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार स्वयं लोगो के बीच जाकर उनके पास बेकार पड़े लैपटॉप टेबलेट एवं एंड्रायड मोबाइल थाना में जमा करने की अपील कर रहे हैं..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:30 AM (IST)
बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए लोगों ने किया सहयोग
बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए लोगों ने किया सहयोग

जागरण संवाददाता, सरायकेला : पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कांड्रा पुलिस द्वारा आम लोगों से बेकार पड़े मोबाइल, टेबलेट एवं लैपटॉप गरीब बच्चों को देने का आग्रह किया जा रहा है। ताकि वे ऑनलाइन शिक्षा से वंचित न हो। कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार स्वयं लोगो के बीच जाकर उनके पास बेकार पड़े लैपटॉप, टेबलेट एवं एंड्रायड मोबाइल थाना में जमा करने की अपील कर रहे हैं। थाना प्रभारी की पहल पर शनिवार को भी असहाय बच्चों की मदद के लिए लोगों ने सहयोग किया। शनिवार को कांड्रा थाना में कांड्रा एसकेजी कॉलोनी निवासी राकेश कुमार वाष्र्णेय(नोटरी पब्लिक सरायकेला) एवं उनकी धर्मपत्नी मनीषा देवी (पूर्व वार्ड सदस्य) ने कांड्रा थाना में 5 एंड्रायड मोबाइल फोन जमा किया। ऑनलाइन शिक्षा से वंचित गरीब परिवार के बच्चों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाएगा। थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि इससे पूर्व 6 लोगों ने सहयोग स्वरूप कांड्रा थाना में अपना मोबाइल दिया है। कल से 30 तक चलेगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान : कुचाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीएम) को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिव चरण हांसदा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया। डा. हांसदा ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिये 26 से 30 जुलाई तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीएम) कार्यक्रम चलाया जाएगा। प्रखंड के सभी गांव में कॉल 234 बूथों में 1 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को अल्बेंडाजोल व डीईसी की गोली खिलाई जाएगी। इसके तहत 3 दिन गांव में बने बूथों पर दवा खिलाई जाएगी। इसके बाद छूटे हुए लोगों को 2 दिन घर-घर जाकर गोली खिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत कुचाई प्रखंड में कुल 63281 लोगों को दवा खिलाई जाएगी। इसके साथ ही फाइलेरिया के मरीजों का अलग से उपचार किया जाएगा। सहियाओं को संस्थागत प्रसव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने, नियमित टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही परिवार नियोजन के लिए योग्य लाभुकों को प्रेरित करने की अपील की गई। कार्यक्रम में आयुष चिकित्सक डा. सुशील कुमार महतो, एमपीडब्ल्यू, कैलाश चंद्र महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी