पेंशन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा कर करें निष्पादित : डीसी

गुरुवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने समाहरणालय सभा कक्ष में पेंशन अदालत से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 01:00 AM (IST)
पेंशन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा कर करें निष्पादित : डीसी
पेंशन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा कर करें निष्पादित : डीसी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : गुरुवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने समाहरणालय सभा कक्ष में पेंशन अदालत से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। कहा, आगामी बैठक से पूर्व सभी लंबित मामलों की समीक्षा कर निष्पादित करें। जीआइएस, जीपीएफ, ग्रुप बीमा, छुट्टी, वेतन आदि से संबंधित लंबित मामलों में नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी संबंधित विभागों को अपडेटेड रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया। कार्यालय अधीक्षक को उन्होंने निर्देश दिया कि सरायकेला अंचल से संबंधित लंबित मामलों में सहयोग प्रदान करें, ताकि सभी मामलों का निष्पादन समय पर हो सके। संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों की रिपोर्ट सामान्य शाखा में उपलब्ध कराएं। मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी