जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए गठित कमेटी का विरोध

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से प्रायोजित कांड्रा रघुनाथपुर पेयजल आपूर्ति योजना के संचालन का कार्य अब पंचायत के जिम्मे होगा। इसे लेकर गुरुवार को आनन-फानन में पंचायत कार्यालय में कांड्रा मुखिया के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:30 AM (IST)
जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए गठित कमेटी का विरोध
जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए गठित कमेटी का विरोध

जागरण संवाददाता, सरायकेला : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से प्रायोजित कांड्रा रघुनाथपुर पेयजल आपूर्ति योजना के संचालन का कार्य अब पंचायत के जिम्मे होगा। इसे लेकर गुरुवार को आनन-फानन में पंचायत कार्यालय में कांड्रा मुखिया के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए संचालन समिति का भी गठन किया गया। आने वाले दिनों में पेयजलापूर्ति योजना का संचालन, रखरखाव व पेयजल शुल्क लेने की जिम्मेदारी समिति की होगी। हालांकि समिति गठित होते ही विरोध के स्वर भी उभर गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अब तक सभी क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा नहीं किया गया है। सिर्फ कांड्रा पंचायत में ही भट्टी गली, मुख्य बाजार, एसकेजी कॉलोनी, काली पहाड़ी, लाह कोठी, चपरासी लाइन समेत कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पाइपलाइन बिछाने का काम नहीं किया गया है। इस कारण इन क्षेत्रों की बड़ी आबादी इस योजना के लाभ से वंचित है। ऐसे में योजना पूरा किए बिना ठेकेदार की ओर से योजना के संचालन की जिम्मेदारी विभाग को हैंडओवर करने से लोगों में नाराजगी है। इसके अलावा बिना किसी पूर्व सूचना के आनन-फानन में कमेटी गठन के लिए बैठक आयोजित करने पर भी स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट किया है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता सह स्थानीय समाजसेवी प्रकाश कुमार राजू ने कहा कि योजना को पूरा किए बिना विभाग को हैंडओवर करना उचित नहीं है। पहले योजना को पूरा किया जाए। उसके बाद पेयजलापूर्ति के संचालन की जिम्मेदारी समिति को सौंपी जाए। फिलहाल यह योजना मात्र दो पंचायतों में ही चल रही है। ऐसे में सिर्फ कांड्रा पंचायत के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों को संचालन समिति में स्थान दिया गया है। डुमरा पंचायत से किसी भी सदस्य को संचालन समिति में नहीं रखा गया है। इस कारण नामित सदस्यों के चयन में पारदर्शिता नहीं बरती गई है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत उपायुक्त से इस मामले की शिकायत की जाएगी। जल्द ही स्थानीय लोगों का प्रतिनिधि मंडल प्रकाश कुमार राजू के नेतृत्व में उपायुक्त अरवा राजकमल से मिलकर अपना पक्ष रखेगा।

chat bot
आपका साथी