टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता : डा. सोरेन

60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों व आम लोगों के लिए एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। टीका लेने के लिए बुजुर्ग उत्साहित होकर आगे आ रहे हैं। हालांकि राजनगर में अभी भी टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। अभी भी कम संख्या में ही लोग टीका लगवाने आ रहे हैं..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 09:10 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 09:10 AM (IST)
टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता : डा. सोरेन
टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता : डा. सोरेन

संवाद सूत्र, राजनगर : 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों व आम लोगों के लिए एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। टीका लेने के लिए बुजुर्ग उत्साहित होकर आगे आ रहे हैं। हालांकि राजनगर में अभी भी टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। अभी भी कम संख्या में ही लोग टीका लगवाने आ रहे हैं। प्रखंड स्तर पर दो बार टास्क फोर्स की बैठक भी हो चुकी है। फिर भी लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अर्जुन सोरेन ने बीडीओ व सीओ को पत्र लिखा है। उन्होंने अधिकारियों को अपने कर्मचारियों के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में ग्राम प्रधान व पीआरआइ सदस्यों को अस्पताल भेजने का अनुरोध किया है। उन्होंने सहिया एवं एएनएम को भी लोगों को वैकिसनेशन के लिए अस्पताल भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जागरूकता के बिना श्रमिकों का विकास संभव नहीं : केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में गुरुवार को देवली गांव में दो दिवसीय अनुसूचित जाति प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता के बिना श्रमिकों का समाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक विकास संभव नहीं है। जागरूकता के अभाव के कारण असंगठित तथा ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं। बोर्ड के प्रखंड समन्वयक हेमसागर प्रधान ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बचत योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 40 अनुसूचित वर्ग के महिला व पुरुष श्रमिकों ने हिस्सा लिया। बोर्ड की ओर से उन्हें दो दिनों का भत्ता 500 रुपये डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में प्रदान किया जाएगा। मौके पर देवाशीष ग्वाला, सुजीत नायक, गणेश रविदास, बिदु नायक, दयमंती नायक, सुलो नायक, सुरेंद्र बांद्रा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी