सांसद प्रतिनिधियों ने अनाथ बच्चों को दिया राशन

सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ व विशु हेंब्रम राजनगर प्रखंड क्षेत्र में अनाथ बच्चों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ने व सूखा राशन प्रदान कर सहयोग कर रहे हैं। साथ ही प्रखंड क्षेत्र में असहाय विकलांग व अनाथ बच्चों की खोज खबर ले रहे हैं..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 08:00 AM (IST)
सांसद प्रतिनिधियों ने अनाथ बच्चों को दिया राशन
सांसद प्रतिनिधियों ने अनाथ बच्चों को दिया राशन

संवाद सूत्र, राजनगर : सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ व विशु हेंब्रम राजनगर प्रखंड क्षेत्र में अनाथ बच्चों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ने व सूखा राशन प्रदान कर सहयोग कर रहे हैं। साथ ही प्रखंड क्षेत्र में असहाय, विकलांग व अनाथ बच्चों की खोज खबर ले रहे हैं। बुधवार को गेंगेरुली पंचायत के चवांरबंधा व गोविंदपुर पंचायत के डांडु गांव में उन्होंने अनाथ बच्चों से मुलाकात की। चवांरबंधा में दो अनाथ बच्चे 11 वर्षीय बालिका बुधु हांसदा व 9 वर्षीय बालक दासमत हांसदा माता-पिता की मृत्यु के बाद मौसा-मौसी के साथ रह रहे हैं। सांसद प्रतिनिधियों ने उन्हें तत्काल सूखा राशन चावल, दाल, तेल, नमक, आलू, प्याज आदि उपलब्ध कराया। इसके बाद उन्होंने गोविदपुर पंचायत के डांडु गांव में 13 वर्षीय युवती रुईबारी पूर्ति व 8 वर्षीय बालक डाक्टर पूर्ति से मुलाकात की। इनकी मां का देहांत पिछले वर्ष कोरोना काल में हो गया था, जूकि तीन वर्ष पूर्व पिता का निधन हुआ था। अब इनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी बड़ी बहन निभा रही है। रुईबारी पूर्ति की पढ़ाई भी छूट गई है। सांसद प्रतिनिधियों ने अनाथ बच्चों को सूखा राशन उपलब्ध कराया और जल्द ही सरकारी लाभ से लाभान्वित करने का आश्वासन दिया। पिछले दिनों डांडु गांव के दिव्यांग अनाथ भाई-बहन को भी सांसद प्रतिनिधियों ने सूखा राशन उपलब्ध कराया था। सांसद प्रतिनिधियों ने कहा कि अनाथ बच्चों को सरकार की हर कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। पढ़ाई छूट चुकी बच्चियों का दाखिला कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कराया जाएगा। मौके पर गोविंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजाराम सरदार, पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन गोप, वरुण रजक, राजू सरदार, सुंदर मुर्मू ,चंपई बारदा, रंगलाल गोप, लोगेन बारदा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी