खरकई नदी में मां, बेटा और बेटी की डूबने से गई जान

सोमवार की देर शाम राजनगर थाना क्षेत्र स्थित खरकई नदी में डूबने से मां बेटा व बेटी समेत तीन की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मां-बेटी का शव बरामद कर लिया है परंतु बेटा अभी भी लापता है..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:10 AM (IST)
खरकई नदी में मां, बेटा और बेटी की डूबने से गई जान
खरकई नदी में मां, बेटा और बेटी की डूबने से गई जान

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सोमवार की देर शाम राजनगर थाना क्षेत्र स्थित खरकई नदी में डूबने से मां, बेटा व बेटी समेत तीन की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मां-बेटी का शव बरामद कर लिया है, परंतु बेटा अभी भी लापता है। अंधेरा होने के कारण बेटे का शव बरामद नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार चालियामा स्थित रुंगटा स्टील प्लांट के कालोनी में रहने वाली रेणु यादव (30), बेटा शुभम (12) व बेटी पंखुड़ी (9) प्रतिदिन की तरह शाम में खरकई नदी के किनारे घूमने गए थे। इस दौरान शुभम नदी नदी में पैर धोने के लिए उतरा था। पैर फिसलने के कारण वह नदी में बह गया। इस दौरान उसे बताने के दौरान मां-बेटी भी बह गए। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेणु व पंखुड़ी का शव बरामद किया। पुलिस ने जिस समय बेटी को नदी से बाहर निकाला, उसकी सांस चल रही थी। सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मां-बेटी के शव का पोस्टमार्टम होगा। थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने बताया कि खरकई नदी में डूबने से मां, बेटा व बेटी समेत तीन की मौत हुई है। देर शाम होने के कारण बेटा (शुभम) का शव बरामद नहीं हो पाया है। मृतक चालियामा स्थित अपने रिश्तेदार के घर गई थी। एमआरपी से अधिक मूल्य पर बिक रही शराब, कार्रवाई की मांग : आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कोलाबीरा में शराब दुकान के मैनेजर व सेल्समैन एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री कर रहे हैं। सोमवार को युवा एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने उत्पाद अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। युवा एकता मंच के अध्यक्ष सूरज महतो ने बताया कि जिला मुख्यालय व कोलाबीरा में अंग्रेजी शराब की लाइसेंसी दुकानों में एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री की जा रही है। इस कारण स्थानीय लोगो में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि 150 रुपये की शराब 170 रुपये में, 320 रुपये की शराब 350 रुपये में व 620 रुपये की शराब 660 रुपये में बेची जा रही है। फिर भी आबकारी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अंग्रेजी शराब की दुकानों में रेट चार्ट भी नहीं लगाया गया है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर दिलीप महतो, जयप्रकाश महतो व गौरी शंकर महतो समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी