विधायक ने सीएम से की एप्रोच रोड की स्वीकृति की मांग

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख खापरसाई गांव के समीप संजय नदी पर बने पुल के एक छोर पर एप्रोच रोड की स्वीकृति देने की मांग की है। विधायक ने पत्र के माध्यम से कहा है कि भू-अर्जन संबंधी कुछ समस्याएं उत्पन्न होने के कारण पुल के एक छोर पर एप्रोच रोड का निर्माण नहीं हो पाया है..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:40 AM (IST)
विधायक ने सीएम से की एप्रोच रोड की स्वीकृति की मांग
विधायक ने सीएम से की एप्रोच रोड की स्वीकृति की मांग

संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख खापरसाई गांव के समीप संजय नदी पर बने पुल के एक छोर पर एप्रोच रोड की स्वीकृति देने की मांग की है। विधायक ने पत्र के माध्यम से कहा है कि भू-अर्जन संबंधी कुछ समस्याएं उत्पन्न होने के कारण पुल के एक छोर पर एप्रोच रोड का निर्माण नहीं हो पाया है। भू-अर्जन से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। पुल निर्माण के शेष कार्य को पूरा कर पुल पर आवागमन शुरू कराने की आवश्यकता है। पुल का निर्माण करीब सात करोड़ की लागत से चार साल पहले किया गया था। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण पुल के एक छोर का पहुंच पथ अब तक नहीं बन सका था। राज्य सरकार ने लगभग चार माह पूर्व भूमि अधिग्रहण के लिए लगभग 29 लाख की राशि आवंटित की है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पुल के एप्रोच रोड का निर्माण कार्य पूरा हो पाएगा। आकर्षिणी पूजा व मेला संचालन समिति का आभार समारोह 28 को छ आकर्षिणी पूजा एवं मेला संचालन समिति के तत्वावधान में 28 फरवरी को आभार सह धन्यवाद समारोह का आयोजन होगा। मां आकर्षिणी पीठ के मुख्य पूजारी सह समिति के अध्यक्ष नारायण सरदार ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, पोटका विधायक संजीव सरदार को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर पुजारियों व मेला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर आकर्षिणी पहाड़ी पर किए गए विद्युतीकरण कार्य का उद्घाटन भी होगा।

chat bot
आपका साथी