विधायक की पत्नी ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

खरसावां प्रखंड अंतर्गत कृष्णापुर गांव में बुधवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी बसंती गागराई ने 300 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। मालूम रहे कि उक्त गांव में कृष्णापुर मुख्य सड़क से निर्मल महतो के घर तक कच्ची सड़क होने के कारण बरसात के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:30 AM (IST)
विधायक की पत्नी ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन
विधायक की पत्नी ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां प्रखंड अंतर्गत कृष्णापुर गांव में बुधवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी बसंती गागराई ने 300 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। मालूम रहे कि उक्त गांव में कृष्णापुर मुख्य सड़क से निर्मल महतो के घर तक कच्ची सड़क होने के कारण बरसात के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। वही विधायक योजना टीएसपी की ओर से 300 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया। जहां बुधवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई की अनुपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी बसंती गागराई ने शीला पटका अनावरण कर उद्घाटन किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा चंद्र प्रधान, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष संजू हाईबुरू, सुकरा महतो, यशोदा गोप, रानी बानरा, नियति महतो, रंगबाज बेहरा, परमेश्वर तांती, कालीचरण बानरा, संजय हेम्ब्रम, देशबंधु प्रधान, दशरथ महतो आदि उपस्थित थे। जलजमाव के स्थाई समाधान को ले उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन : सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त अरवा राजकमल को ज्ञापन सौंप कर सिविल कोर्ट परिसर में हो रहे जलजमाव के स्थाई समाधान की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों नगर पंचायत कार्यालय में अधिवक्ताओं व नगर पंचायत के सिटी मैनेजर और अभियंता सहित नगर पंचायत कर्मियों की बैठक हुई थी। बैठक में सरायकेला सिविल कोर्ट परिसर में बारिश से हो रहे जलजमाव के कारण हो रही परेशानी पर चर्चा की गई थी। जलजमाव के कारण न्यायिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी व अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायिक कार्यों से आए लोगों को काफी परेशानी होती है। जलजमाव के कारण न्यायिक कार्य भी बाधित होता है। परिसर में जलजमाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने भी निरीक्षण किया था। इस अवसर पर उन्होंने उपायुक्त से 18 प्लस वालों के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए ऑफलाइन ऑन द स्पॉट वैक्सीन प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्लॉट बुकिग के माध्यम से वैक्सीन प्राप्त करने की प्रक्रिया में कुछ लोग वैक्सीन लेना नहीं चाह रहे हैं। ऑफलाइन ऑन द स्पॉट व्यवस्था किए जाने से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी