सरकारी दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए बैठक 30 को

खरसावां में सरकारी स्तर पर होने वाले दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर 30 सितंबर को अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय में बैठक होगी। बैठक में दुर्गा पूजा के आयोजन पर विचार-विमर्श किया जाएगा..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 01:31 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 01:31 AM (IST)
सरकारी दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए बैठक 30 को
सरकारी दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए बैठक 30 को

संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां में सरकारी स्तर पर होने वाले दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर 30 सितंबर को अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय में बैठक होगी। बैठक में दुर्गा पूजा के आयोजन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। ज्ञात हो कि राज्य सरकार की ओर से पूजा मद में हर वर्ष 5.50 लाख रुपये का आवंटन मिलता है। हालांकि चालू वित्तीय वर्ष में आवंटन नहीं मिला है। आवंटन नहीं मिलने के कारण पूजा व धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन में काफी परेशानी हो रही है। खरसावां में दस धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन सरकारी खर्च पर होता है। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार से साढ़े छह लाख रुपये के आवंटन की मांग की गयी है। परंतु अब तक आवंटन नहीं मिला है। चालू वित्तीय वर्ष में चडक पूजा, रथ यात्रा, इंद्रोत्सव, जंताल पूजा का आयोजन अन्य मद की राशि से किया गया है।

chat bot
आपका साथी