समारोहपूर्वक दी गई छात्र-छात्राओं की विदाई

ससूं ईचागढ़ कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में मंगलवार को समारोहपूर्वक मैटि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 02:23 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:11 AM (IST)
समारोहपूर्वक दी गई छात्र-छात्राओं की विदाई
समारोहपूर्वक दी गई छात्र-छात्राओं की विदाई

ससूं, ईचागढ़ : कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में मंगलवार को समारोहपूर्वक मैट्रिक परीक्षार्थियों की विदाई दी गयी। मुख्य अतिथि ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने शहीद निर्मल महतो व सूबे के डिप्टी सीएम रहे स्वर्गीय सुधीर महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की। इस मौके पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले को स्कूल प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। वहीं मैट्रिक परीक्षाथिर्यों को विधायक उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह को डॉक्टर गुरुचरण महतो, भोलानाथ पातर, रामरतन महतो सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

नृत्य प्रतियोगिता 30 को : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के हाड़ात स्थित महुलकुली टोला में 30 जनवरी को दोपहर दो बजे नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य तिमिर सिंह मुंडा ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकार को पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी