मारवाड़ी महिला मंच ने उपायुक्त को सौंपा 400 मेडिसिन किट

उपायुक्त अरवा राजकमल की पहल पर बुधवार को मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर ने उपायुक्त को 400 मेडिसिन किट उपलब्ध कराया। उपायुक्त ने बताया कि मंच की ओर से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए 400 दवा पैकेट में से 200 दवा पैकेट होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों व 200 दवा पैकेट अस्पताल में भर्ती संक्रमितों के लिए पैक कराया गया है..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:10 AM (IST)
मारवाड़ी महिला मंच ने उपायुक्त को सौंपा 400 मेडिसिन किट
मारवाड़ी महिला मंच ने उपायुक्त को सौंपा 400 मेडिसिन किट

जागरण संवाददाता, सरायकेला : उपायुक्त अरवा राजकमल की पहल पर बुधवार को मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर ने उपायुक्त को 400 मेडिसिन किट उपलब्ध कराया। उपायुक्त ने बताया कि मंच की ओर से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए 400 दवा पैकेट में से 200 दवा पैकेट होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों व 200 दवा पैकेट अस्पताल में भर्ती संक्रमितों के लिए पैक कराया गया है। इस कार्य के लिए उन्होंने मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर को साधुवाद दिया और कहा कि कोरोना महामारी में संक्रमितों को बेहतर सुविधा प्रदान करने में सहयोग मिलेगा। कोरोना का संक्रमण गांवों में भी बढ़ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को जागरूक कर पंचायत स्तर पर भी दवा पेकेट उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि ससमय चिकित्सकों के सलाह पर संक्रमित को दवा दिया जा सकेगा। कहा, विभिन्न समिति/संगठनों उद्योग जगत व समाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा पैकेट, फूड पैकेट आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो सराहनीय है। डालसा के वार रूम में लगा वैक्सीनेशन शिविर : बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बनाए गए वार रूम में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित की गई, जिसमें पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वालंटियर्स व स्टाफ को वैक्सीन दिया गया। वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए टीका ही कारगर उपाय है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लेने के बाद ही संक्रमण की गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है। पीडीजे ने सभी से कोरोना का टीका लेने की अपील की। मौके पर डीएलएसए सचिव कुलदीप मान समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी