मध्य प्रदेश की पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

गम्हरिया थाना अंतर्गत बड़ा गम्हरिया स्थित आदर्श नगर में सोमवार को मध्य प्रदेश की बालाघाट साइबर पुलिस पहुंची। गम्हरिया थाना पुलिस के सहयोग से मध्य प्रदेश की साइबर पुलिस विकास कुमार उर्फ नितिन को हिरासत में लेकर अपने साथ मध्यप्रदेश ले गई..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:00 AM (IST)
मध्य प्रदेश की पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

जासं, सरायकेला : गम्हरिया थाना अंतर्गत बड़ा गम्हरिया स्थित आदर्श नगर में सोमवार को मध्य प्रदेश की बालाघाट साइबर पुलिस पहुंची। गम्हरिया थाना पुलिस के सहयोग से मध्य प्रदेश की साइबर पुलिस विकास कुमार उर्फ नितिन को हिरासत में लेकर अपने साथ मध्यप्रदेश ले गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश व गम्हरिया थाना की पुलिस ने विकास कुमार के घर से एक कंप्यूटर, मोबाइल व सिम कार्ड के अलावा बैंक पासबुक बरामद किया है। बताया जा रहा है कि विकास कुमार साइबर अपराधियों के टीम का एक हिस्सा है। हालाकि इस संबंध में जिला पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई। मध्य प्रदेश की पुलिस ने साइबर अपराधी विकास कुमार उर्फ नितिन को सोमवार की देर रात सीजेएम के समक्ष पेश किया। उसके बाद अपने साथ ले गई। विश्व रक्तदाता दिवस पर 25 यूनिट रक्त संग्रह : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सरायकेला स्थित सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विभाग व टोटेमिक कुड़मी समाज के सहयोग से आयोजित विशेष रक्तदान शिविर में मेडिकल टीम ने कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर टोटेमिक कुड़मी समाज के दिवंगत डा. अमित महतो को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. वारियल मार्डी, समाज के सचिव करण महतो समेत ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अर्धेदू सिंह, एएनएम चिता कुमारी, डा. डीके सिन्हा, डा. अनिर्बन महतो व डा. चंदन उपस्थित थे। इस अवसर पर गणेश महतो, जगदीश, दिनेश महतो, सिकंदर महतो, संजय मुखी, महावीर महतो, मुकेश महतो, हरि महतो, तिलक महतो, प्रकाश महतो, प्रदीप महतो व समाज के छोटानागपुर मीडिया प्रभारी दुर्योधन महतो की उपस्थिति में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

chat bot
आपका साथी