रंजित बेंज की शवयात्रा में शामिल थे सभी आरोपित

संसू आदित्यपुर जमीन कारोबारी रंजीत बेंज की हत्या के मामले में जिन आरोपितों को पुलिस तला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 02:10 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 02:10 AM (IST)
रंजित बेंज की शवयात्रा में शामिल थे सभी आरोपित
रंजित बेंज की शवयात्रा में शामिल थे सभी आरोपित

संसू, आदित्यपुर : जमीन कारोबारी रंजीत बेंज की हत्या के मामले में जिन आरोपितों को पुलिस तलाश रही है वे सभी उसकी (रंजीत की) शव यात्रा में शामिल थे। उनमें मुख्य आरोपित कुणाल शर्मा समेत आजाद बस्ती व ईस्ट प्लांट बस्ती के शूटर भी शामिल थे। अभी तक की तफ्तीश में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक, कुणाल शर्मा जमीन के खेल मास्टमाइंड है और बिल्डरों से करोड़ों रुपये लेकर जमीन दिलवाने के धंधे से जुड़ा हुआ है। हत्याकांड को इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि दोनों आरोपितों के रंजीत बेंज के शव यात्रा में शामिल होने की जानकारी से अब पुलिस नये सिरे तथ्यों को उलट पलट रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले में बिल्डरों की भूमिका भी जांच कर रही है।

चर्चा है कि कुणाल शर्मा आदित्यपुर के कई बिल्डरों से जमीन दिलाने के नाम करोड़ों रुपये लिया है। उसने बिल्डरों से आनंदपुर, धीराजगंज समेत अन्य जगहों पर जमीन दिलाने का वादा किया था। लेकिन रंजित खुद कारोबार करना चाह रहा था। जिसके कारण कुणाल को परेशानी हो रही थी। जिससे उसने उसकी हत्या करा दी। बताया यह भी जा रहा है कि कुणाल की पैठ बिल्डरों में व रंजीत की आदित्यपुर में जमीन मालिकों के बीच थी। कुणाल बिल्डरों से पैसे लेता था बदले में रंजीत उन्हें जमीन मुहैया कराता था। इस धंधे में दोनों ने मिलकर करोड़ों रुपये कमाये थे। वहीं दूसरी ओर आदित्यपुर में जमशेदपुर का कुख्यात मिंकु सिंह भी दो वर्षो से सक्रिय है। सूत्र बताते हैं कि वह जमीन कारोबारी को संरक्षण देने का काम करता है। वह लम्बे समय तक रामेश्वरम में रहकर पूरे अभियान का संचालित करता रहा है। पुलिस उस पर भी नजर रख रही है। बता दें चार साल पूर्व कांग्रेस नेता शान बाबू की हत्या भी इसी तरह से हुई थी। उसको भी सिर में गोली मारी गयी थी। उस हत्याकांड में जमशेदपुर व आदित्यपुर के गुड्डू पांडेय गिरोह का नाम आया था। जिसमें एक संतोष थापा जेल गया था।

chat bot
आपका साथी