कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय कोविड का टीका : दोराइबुरु

शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व सफल संचालन को लेकर आइटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु ने कुचाई प्रखंड में संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पोंडाकाटा पंचायत भवन स्वास्थ्य उपकेंद्र व मुंडादेव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर किए जा रहे टीकाकरण व विधि व्यवस्था का जायजा लिया..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:10 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय कोविड का टीका : दोराइबुरु
कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय कोविड का टीका : दोराइबुरु

संवाद सूत्र, खरसावां : शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व सफल संचालन को लेकर आइटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु ने कुचाई प्रखंड में संचालित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पोंडाकाटा पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र व मुंडादेव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर किए जा रहे टीकाकरण व विधि व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीकाकरण के लिए आए लाभार्थियों से वार्ता भी की। उन्होंने ने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि अपने परिवार व आसपास के लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। साथ ही जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में जिला प्रशासन का सहयोग करें। सभी लोग नजदीकी टीकाकरण केंद्र में आकर कोविड-19 का टीका लें और आसपास के लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर आए 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभार्थियों से वार्ता कर कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय कोविड का टीका है। टीका लेने से कोविड संक्रमण की गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है। टीका लेने वाले व्यक्ति टीका नहीं लेने वाले व्यक्तियों की तुलना मे 100 गुना अधिक सुरक्षित हैं। टीका लेने वाले व्यक्तियों में संक्रमण फैलने का खतरा कम होता है तथा टीका नहीं लेने वाले के मुकाबले वह व्यक्ति जल्द स्वस्थ होते हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीकाकरण टीम से केंद्र पर टीका की स्थिति व अब तक किए गए टीकाकरण की जानकारी ली। कहा, 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहला व दूसरा टीका के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। टीका से संबंधित अफवाहों पर विश्वास न करें। टीका पूरी तरह से सुरक्षित व जनहित में है। उन्होंने कोविड जागरूकता टीम से भी वार्ता की। जागरूकता टीम को कोविड संबंधित जानकारी साझा करते हुए स्थानीय भाषा में नुक्कड़-नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से लोगों में टीका के प्रति उत्पन्न अफवाह व भ्रांतियों को दूर करने के निर्देश दिए। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, अंचल अधिकारी रवि कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिवचरण हांसदा, एसमपीओ नंदन कुमार उपाध्याय समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी