अपने अधिकारों को जानें और राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य भी निभाएं

संवाद सूत्र खरसावां विधिक सेवा प्राधिकार व प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में खरसावां प्रखंड सभाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:30 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:30 AM (IST)
अपने अधिकारों को जानें और राष्ट्र 
के प्रति अपना कर्तव्य भी निभाएं
अपने अधिकारों को जानें और राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य भी निभाएं

संवाद सूत्र, खरसावां : विधिक सेवा प्राधिकार व प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में खरसावां प्रखंड सभागार में विधिक जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन डीएलएसए के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, बीडीओ गौतम कुमार, श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्ज्वलित किया। क्रांति प्रसाद ने उपस्थित लोगों को विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से दी जाने वाली कानूनी सहायता के बारे बताया। उन्होंने लोगों से अपने अधिकारों के लिये जागरूक होने के साथ अपने कर्तव्य का भी पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिकार के साथ साथ अपने कर्तव्य को भी निभाना चाहिये। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लोगों में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा से मृत दो लोगों के आश्रीतों को 4-4 लाख रुपये का चेक दिया गया। जेएसएलपीएस की ओर से अनुदान के तहत 30 एसएचजी में चक्रिय निधि के रुप में 4.5 लाख रुपये तथा 496 एसएचजी में सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 1.37 करोड़ की राशि का चेक दिया गया। कैश क्रेडिट लिकेज ऋ्रण के रूप में 13 एसएचजी में 13 लाख रुपये का चेक दिया गया। साथ ही 10 लाभुकों में सीएम कन्यादान योजना, 15 को सीएम सुकन्या योजना, छह को पीएम मातृ वंदना योजना, दस किसानों में 7.30 लाख रुपये के केसीसी ऋण, पांच किसानों में स्प्रे मशीन व 12 को सरसों का बीज, पांच को पीएम आवास योजना, पांच को अंबेड़कर आवास, दस वृद्धाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 16 को प्रवासी श्रमिक निबंधन कार्ड का लाभ दिया गया. इसके अलावे कई अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया गया। कार्यक्रम को बीडीओ गौतम कुमार, एमओ शंकर साव, जेएसएलपीएस के अनिल कुमार, बसंत सिंह, ओम प्रकाश सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी