वर्तमान में बढ़ी है खादी मांग

हाल के दिनों में युवाओं में भी खादी की मांग बढ़ी है। आमदा के खादी पार्क स्थित खादी इंपोरियम में बढ़ी संख्या में युवा खादी के वस्त्रों की खरीदारी को पहुंच रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:06 AM (IST)
वर्तमान में बढ़ी है खादी मांग
वर्तमान में बढ़ी है खादी मांग

संवाद सूत्र, खरसावां : हाल के दिनों में युवाओं में भी खादी की मांग बढ़ी है। आमदा के खादी पार्क स्थित खादी इंपोरियम में बढ़ी संख्या में युवा खादी के वस्त्रों की खरीदारी को पहुंच रहे है। पहले की अपेक्षा खादी के कपड़ों की सेल बढ़ी है। जबसे खादी के कपड़ों का आधुनिकीकरण हुआ है तब से इसकी बिक्री बढ़ी है। आज खादी के कपड़ों के लेटेस्ट डिजाइन में शर्ट, कुर्ता, लांग कुर्ती, प्लाजो, एंकर लेंथ पेंट, लेडिज बंडी की काफी मांग है। साड़ी की बात करें तो खादी सिल्क में कई वैरायटी उपलब्ध है। इसमें तीन हजार से लेकर सात हजार रुपये तक की रेंज शामिल है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके झारखंड राज्य खादी एवं ग्रोमोद्योग बोर्ड अपने कपड़ों में भारी छूट दे रही है। खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क के खादी इंपोरियम में खादी के कपड़ों पर 20 से 25 फीसद तक की विशेष छूट मिलेगी। केंद्र के प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि खादी को बढ़ावा देने को विशेष छूट की घोषणा की गई है। गया है।

chat bot
आपका साथी