कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 का टीका लेना आवश्यक : एसडीओ

शनिवार को कदमडीहा स्थित मदरसा इस्लामिया परिसर में विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार ने मदरसा इस्लामिया परिसर में आयोजित विशेष वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण भी किया..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:10 AM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 का टीका लेना आवश्यक : एसडीओ
कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 का टीका लेना आवश्यक : एसडीओ

संवाद सूत्र, खरसावां : शनिवार को कदमडीहा स्थित मदरसा इस्लामिया परिसर में विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार ने मदरसा इस्लामिया परिसर में आयोजित विशेष वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित लाभार्थियों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। कहा, वर्तमान में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। उन्होंने वैक्सीनेशन से संबंधित सभी भ्रम से दूर रहने और अपने परिवार समेत आसपास के लोगों को कोविड वैक्सीन से आच्छादित कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिना टीका व एतिहात के कोरोना संक्रमण से बचाव मुश्किल है। कई देशों ने टीकाकरण के मामले में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर खुद को मास्क लगाने की परेशानी से दूर कर लिया है। उन्होंने अंजुमन मुस्लिम कमेटी कदमडीहा के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मस्जिद परिसर में आयोजित शिविर की सफलता से संपूर्ण समाज को अच्छा संदेश जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने स्थानीय मेडिकल टीम की प्रशंसा की। शनिवार को मदरसा में आयोजित विशेष शिविर में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग 60 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। मौके पर जामा मस्जिद के इमाम कारी मो. शाकीर, अंजुमन के सदर मो. नाजिम, पूर्व सदर मो. सगीर, हाजी अब्दुल गनी, मो. मुबारक, मौलाना मो. यूनुस समेत कई लोगों ने कोविड का टीका लिया। मौके पर खरसावां के उप प्रमुख अमित केसरी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुंदन लाल मार्डी, डीएसए सचिव मो. दिलदार, कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन, अकबर जिया, मो. तारिक खान समेत कई उपस्थित थे। डीएसए ने टी-शर्ट प्रदान कर किया प्रोत्साहित : सरायकेला-खरसावां जिला स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन ने कदमडीहा में आयोजित टीकाकरण शिविर के प्रथम चरण में टीका लेने वाले सदस्यों के साथ-साथ मेडिकल टीम को टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। एसोसिएशन के सचिव मो. दिलदार ने कहा कि टीका लेने वालों को सम्मानित करने का उद्देश्य कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना है।

chat bot
आपका साथी