सभी पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच मशीन लगाना अनिवार्य: मुकेश कुमार

शुक्रवार को मोटरयान निरीक्षक मुकेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के तहत पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच मशीन लगाना अनिवार्य है..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 01:24 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 01:24 AM (IST)
सभी पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच मशीन लगाना अनिवार्य: मुकेश कुमार
सभी पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच मशीन लगाना अनिवार्य: मुकेश कुमार

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शुक्रवार को मोटरयान निरीक्षक मुकेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के तहत पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच मशीन लगाना अनिवार्य है। वर्तमान में जिले के कुल 69 पेट्रोल पंपों में से मात्र 24 पेट्रोल पंप पर ही प्रदूषण जांच मशीन लगाए गए हैं। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया कि एक माह के अंदर प्रदूषण जांच मशीन नहीं लगाने वाले पेट्रोल पंपों का रजिस्ट्रेशन रद करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के तहत पेट्रोल पंप संचालकों को प्रदूषण का जांच ऑनलाइन करना है। प्रदूषण जांच के लिए सभी पेट्रोल पंप पर अनिवार्य रूप से रेट चार्ट लगा होना चाहिए। साथ ही प्रत्येक दिन किए गए प्रदूषण जांच का रजिस्टर मेनटेन कर कार्यालय को रिपोर्ट भेजना अनिवार्य होगा। पूरे मामले में कोताही बरतने वाले व ऑफलाइन प्रदूषण जांच करते पाए जाने पर संबंधित पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी