15 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का होगा निर्माण

जिले के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। सरायकेला के गेस्ट हाउस इलाके में भव्य इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:00 AM (IST)
15 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का होगा निर्माण
15 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का होगा निर्माण

प्रमोद सिंह, सरायकेला जिले के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। सरायकेला के गेस्ट हाउस इलाके में भव्य इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। स्टेडियम का निर्माण होने से सरायकेला-खरसावां जिले में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। साथ ही स्थानीय खिलाड़ियों को उच्च कोटि के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी। झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से इंडोर स्टेडियम के निर्माण की कवायद की जा रही है। उपायुक्त के निर्देश पर इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए गेस्ट हाउस स्थित जमीन को चिन्हित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से इस योजना को क्रियान्वित की जाएगी। लगभग 15 करोड़ की लागत से भवन निर्माण विभाग भव्य इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराएगा। इंडोर स्टेडियम का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। भव्य होगा प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम : बताया जा रहा है कि प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम में सभी प्रकार के इंडोर गेम्स की फैसिलिटी उपलब्ध होगी। इंडोर गेम्स के तहत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्नूकर, चेस व कैरम आदि की सुविधा होगी। इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में बास्केट बॉल कोर्ट व अत्याधुनिक जिम की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्विमिंग पुल का भी निर्माण कराया जाएगा। स्विमंग पुल में लोग तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। खिलाड़ियों को दी जाएगी अत्याधुनिक सुविधाएं : ग्रामीण इलाकों में आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम न होने के कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में काफी परेशानी हो रही थी। खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से स्टेडियम निर्माण के लिए जिले को 15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। स्टेडियम में प्रसाधन कक्ष, चेंजिग रूम व खेल संसाधनों के रख-रखाव के लिए अलग कक्ष का निर्माण होगा। साथ ही प्रस्तावित स्टेडियम में बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, कुश्ती, टेनिस जिम्नास्टिक, बास्केट बॉल, वॉलीवाल, हैंडबाल आदि खेल की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

chat bot
आपका साथी