पोस्टमार्टम कराना है तो देने होंगे अलग से पैसे

सरायकेला-खरसावां जिले में किसी की अस्वभाविक मौत के बाद पुलिसिया कार्रवाई के तहत पोस्टमार्टम कराना जटिल समस्या बन गई है। बीपीएल परिवार के लिए विभिन्न योजनाओं व आरक्षण के प्रावधान हैं परंतु सरायकेला सदर अस्पताल में बीपीएल परिवार के सदस्यों से भी पोस्टमार्टम के लिए पांच से दस हजार रुपये की मांग की जाती है..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 02:16 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 02:16 AM (IST)
पोस्टमार्टम कराना है तो देने होंगे अलग से पैसे
पोस्टमार्टम कराना है तो देने होंगे अलग से पैसे

प्रमोद सिंह, सरायकेला सरायकेला-खरसावां जिले में किसी की अस्वभाविक मौत के बाद पुलिसिया कार्रवाई के तहत पोस्टमार्टम कराना जटिल समस्या बन गई है। बीपीएल परिवार के लिए विभिन्न योजनाओं व आरक्षण के प्रावधान हैं परंतु सरायकेला सदर अस्पताल में बीपीएल परिवार के सदस्यों से भी पोस्टमार्टम के लिए पांच से दस हजार रुपये की मांग की जाती है। इस मामले की जानकारी राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी है। पिछले दिनों हुए बवाल के बाद पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा से स्वीपर मंगाकर काम चलाया जा रहा है। केस-1

पिछले दिनों माजना घाट पुल से खरकई नदी में छलांग लगाने के बाद नाबालिग युवती की मौत हो गई थी। युवती के भाई शिवा गोप से पोस्टमार्टम के लिए पैसे की मांग की गई थी। गांव वालों ने चंदा कर कुल 7,500 रुपये दिया था। उसके बाद पोस्टमार्टम हुआ था। केस-2

नेंगटासाई गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले बेटे के गरीब पिता गौरांग महतो से पोस्टमार्टम के लिए पैसे की मांग की गई थी। उसके बाद ग्रामीणों ने चंदा कर 3800 रुपये दिए थे। पैसे देने के बाद ही पोस्टमार्टम संभव हो पाया। केस-3

गम्हरिया की एक बेटी ने पिछले दिनों आत्महत्या की थी। उसके पिता से पोस्टमार्टम के लिए पांच हजार रुपये की मांग की गई थी। इस मामले की शिकायत संबंधित पिता ने मुख्यमंत्री से की थी। इस आधार पर सिविल सर्जन ने सरायकेला थाने में शिकायत की है। केस-4

कुछ दिनों पहले खरसावां से आए दो शवों के पोस्टमार्टम के लिए 14 हजार रुपये की मांग की गई थी। पैसे मिलने के बाद ही पोस्टमार्टम संभव हो पाया। प्रतिमाह 24-25 हजार रुपये है रामा की कमाई

पोस्टमार्टम के लिए रखे गए रामा मुखी को विभाग की ओर से प्रतिमाह 5,800 रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा प्रति पोस्टमार्टम 275 रुपये की अतिरिक्त राशि भी सरकारी खाते से दी जाती है। प्रतिदिन दो से तीन पोस्टमार्टम होते हैं। इस प्रकार रामा की को प्रतिमाह 24-25 हजार रुपये की आमदनी होती है।

पोस्टमार्टम हाउस में चीर-फाड़ के लिए आउटसोर्सिंग से कर्मचारी नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। रामा सदर अस्पताल कर्मियों के साथ दु‌र्व्यवहार व बदतमीजी करता रहा है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल से रामा को हैंड ग्लव्स, फिनाइल, झाड़ू व स्वीपर के साथ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराए जाते हैं। वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था के साथ पोस्टमार्टम कार्य कराए जा रहे हैं।

- परमेश्वर लाल, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल सरायकेला।

रामा के खिलाफ लगातार शिकायतें मिलती रही हैं। वर्तमान में चाईबासा से स्वीपर बुलाकर पोस्टमार्टम कार्य कराए जाने पर भी स्वीपर के साथ बदसलूकी की जा रही है। अवैध उगाही के सभी मामलों की जांच की जा रही है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

- नवीन प्रकाश पांडेय, थाना प्रभारी, सरायकेला थाना।

chat bot
आपका साथी