आवास योजना में बिचौलिए नजर आएं तो केस करें : उपायुक्त

जासं सरायकेला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:30 AM (IST)
आवास योजना में बिचौलिए नजर आएं तो केस करें : उपायुक्त
आवास योजना में बिचौलिए नजर आएं तो केस करें : उपायुक्त

जासं, सरायकेला : उपायुक्त कार्यालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सरकार की विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सीधे सूचित करें। आवास योजना में यदि बिचौलिए नजर आए तो उसके ऊपर मामला दर्ज कराएं। सीधे कार्रवाई की जाएगी। पंचायत स्तर से संचालित योजनाओं का कार्य रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मनरेगा अंतर्गत कूप एवं डोभा निर्माण कार्य 15 जून तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेश कुमार दुदानी, परियोजना निदेशक आइटीडीए अरुण वाल्टर सांगा, अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय, सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नाथ दे समेत जिला स्तरीय अधिकारी एवं प्रखंड व अंचल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी