एक सप्ताह के अंदर शुरू हो भवन निर्माण कार्य नहीं तो होगा आंदोलन : विशु हेंब्रम

शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि विशु हेंब्रम मोतीलाल गौड़ कांग्रेस जिला महासचिव व निगरानी प्रभारी डोमन महतो ने दो वर्षो से अधूरे पड़े कुड़मी सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि भवन का निर्माण तत्कालीन सांसद लक्ष्मण गिलुआ के सांसद विकास निधि से कराया गया था..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 01:22 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 01:22 AM (IST)
एक सप्ताह के अंदर शुरू हो भवन निर्माण कार्य नहीं तो होगा आंदोलन : विशु हेंब्रम
एक सप्ताह के अंदर शुरू हो भवन निर्माण कार्य नहीं तो होगा आंदोलन : विशु हेंब्रम

संवाद सूत्र, राजनगर : शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि विशु हेंब्रम, मोतीलाल गौड़, कांग्रेस जिला महासचिव व निगरानी प्रभारी डोमन महतो ने दो वर्षो से अधूरे पड़े कुड़मी सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि भवन का निर्माण तत्कालीन सांसद लक्ष्मण गिलुआ के सांसद विकास निधि से कराया गया था। भवन का निर्माण कार्य झालको के माध्यम से कराया जा रहा था, जिसकी लागत 14,58,900 रुपए थी। परंतु दो वर्ष बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। ज्ञात हो कि पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ के कार्यकाल में राजनगर प्रखंड कार्यालय के पीछे कुड़मी सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। हालांकि दो वर्षों से निर्माणाधीन भवन अधूरा पड़ा है। छत की ढलाई के बाद काम बंद कर दिया गया। वर्तमान में भवन परिसर में झाड़ियां उग आई हैं। भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ ने कहा कि तीन माह में पूरा होने वाला भवन दो वर्ष बाद भी अधूरा है। सिर्फ छत ढलाई कर अधूरे भवन का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। यह पैसे की बर्बादी है। इसमें बड़ा घोटाला हुआ है। कहा, पिछले सांसद के कार्यकाल में राजनगर क्षेत्र में कई योजनाएं अधूरी हैं। अधूरे कार्य को पूरा दिखाकर राशि निकाल ली गई है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेसी नेता डोमन महतो ने कहा कि दो वर्ष तक भवन को अधूरा रखा गया। इससे कुड़मी समाज में आक्रोश है। जल्द से जल्द कुड़मी सामुदायिक भवन का निर्माण पूर्ण होना चाहिए। इस दौरान मनोज महतो, बनमाली सरदार, बासुदेव प्रधान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी