16 माह का बकाया वेतन भुगतान करे सरकार

राजनगर हाट मैदान में रविवार को जलसहिया संघ की विशेष बैठक संजू महतो की अध्यक्षता में हुई । बैठक में जल सहिया संघ के संरक्षक सह सांसद प्रतिनिधि विशु हेंब्रम उपस्थित थे..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:00 AM (IST)
16 माह का बकाया वेतन भुगतान करे सरकार
16 माह का बकाया वेतन भुगतान करे सरकार

संवाद सूत्र, राजनगर : राजनगर हाट मैदान में रविवार को जलसहिया संघ की विशेष बैठक संजू महतो की अध्यक्षता में हुई । बैठक में जल सहिया संघ के संरक्षक सह सांसद प्रतिनिधि विशु हेंब्रम उपस्थित थे। बैठक में जल सहियाओं के वेतनमान में वृद्धि व बकाया वेतन के भुगतान से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। जल सहियाओं ने बताया कि अब तक 16 माह के बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। हेमंत सरकार ने चुनाव से पूर्व वादा किया था कि राज्य के सभी जलसहियाओं को प्रति माह कम से कम 18 हजार वेतन दिया जाएगा। परंतु 18 हजार तो दूर की बात, प्रतिमाह एक हजार रुपये का भी भुगतान नहीं किया गाया। जल सहियाओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बकाया मानदेय की राशि भुगतान करने की मांग की है। कहा, कोरोना काल में जल सहियाओं ने अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की सेवा किया था। मानदेय नहीं मिलने पर सभी जल सहियाओं की स्थिति दयनीय हो गई है। जलसहिया संघ के संरक्षक विशु हेंब्रम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर से अनुरोध करते हुए कहा कि अविलंब जल सहिया के सोलह माह के बकाया मानदेय का भुगतान करें। गंगाराम हो को मिलेगा आवास व पेंशन योजना का लाभ : प्रखंड क्षेत्र के टांगरानी निवासी गंगाराम हो की गरीबी से संबंधित खबर को दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद रविवार को स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया और गंगाराम हो के घर पहुंचे। इस क्रम में पीएम आवास योजना के प्रखंड समन्वयक सावन सोय के नेतृत्व में पंचायत सचिव नंदलाल महतो, मुखिया लखिया हेंब्रम व स्वयंसेवक बादल टुडू गंगाराम हो के घर पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री राज्य पेंशन योजना के तहत ऑनस्पाट गंगाराम हो का आवेदन पत्र भरा। सावन सोय ने कहा कि वास्तव में गंगाराम हो का परिवार गरीबी में जी रहा है। वे खुद काम करने में अक्षम हैं। उनकी उम्र भी हो गई है। दूसरे के घरों में काम कर पत्नी किसी तरह घर चला रही है। उन्होंने गंगाराम के परिवार को सूखा राशन उपलब्ध कराया। कहा, गंगाराम हो को इसी वित्तीय वर्ष में पीएम आवास का लाभ दिया जाएगा। साथ ही पेंशन योजना का लाभ भी जल्द ही प्रदान किया जाएगा। रोजगार से जोड़ने के लिए उनकी पत्नी को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाकर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी