कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च वहन करे सरकार : गजेन्द्र नाथ चौहान

गुरुकुल के निदेशक और राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के युथ सेल के झारखंड प्रदेश के आइटी को-ऑर्डिनेटर गजेंद्र नाथ चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण कई लोगों की मौत हो गई है..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:10 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च वहन करे सरकार : गजेन्द्र नाथ चौहान
कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च वहन करे सरकार : गजेन्द्र नाथ चौहान

संवाद सूत्र, खरसावां : गुरुकुल के निदेशक और राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के युथ सेल के झारखंड प्रदेश के आइटी को-ऑर्डिनेटर गजेंद्र नाथ चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण कई लोगों की मौत हो गई है। किसी ने अपनों को खोया, किसी ने सपनों को। इस मुश्किल घड़ी में कई बच्चों ने अपने माता-पिता को भी खोया है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने परिवार के ऐसे सदस्यों को खोया है जिनकी कमाई से घर का खर्च चलता था। अब उन परिवारों के सामने बच्चों को पालने व स्कूल फीस भरने की परेशानी सामने आ रही है। कई परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वे स्कूल का फीस भुगतान करने में असमर्थ हैं। उन्होंने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीर्इं) के दायरे में लाया जाए। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में 25 फीसद सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित रखने की शर्त हैं। इस प्रावधान के तहत संबंधित बच्चों को लाभ मिल जाएगा। राज्य सरकार इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करे। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने इस महामारी में अपने संरक्षक, अभिभावक या परिवार के कमाने वाले मुखिया को खोया है, उन्हें शिक्षा का अधिकार कानून के तहत पंजीकृत कर दिया जाए, ताकि ऐसे छात्रों की पढ़ाई में अवरोध उत्पन्न न हो। कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति किया जागरूक: कुचाई के मरांगहातु गांव में मंगलवार को आदिवासी कल्याण समिति ने ग्रामीणों को कोरोना3 संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया। इस दौरान आदिवासी कल्याण समिति की ओर से ग्रामीणों के बीच बीडीओ मलय कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुचाई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिव चरण हांसदा के हाथों मास्क, साबुन एवं सैनिटाइजर का निश्शुल्क वितरण किया गया। दोनों अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी सतर्कता के साथ रहने व टीका लेने की अपील की। लोगों को कोरोना के लक्षण व कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताए गए। लोगों को कोरोना का टीका लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। साथ ही लोगों से हमेशा मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने व शारीरिक दूरी बनाकर रहने की अपील की। इस अवसर पर आदिवासी कल्याण समिति के सचिव सोना राम कुम्हार, सदस्य सत्येन्द्र कुम्हार, मंगल सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे। समिति की ओर से कुचाई सीएचसी के समीप जरूरतमंदों को भोजन भी कराया गया।

chat bot
आपका साथी