आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों को लगेगा टीका : उपायुक्त

शनिवार से 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाना है। जिले में नौ हजार लोगों ने अब तक निबंधन करा लिया है। गुरुवार को ये बातें उपायुक्त अरवा राजकमल ने कही। उन्होंने बताया कि इस दौरान 45 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण जारी रहेगा..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:10 AM (IST)
आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों को लगेगा टीका : उपायुक्त
आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों को लगेगा टीका : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शनिवार से 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाना है। जिले में नौ हजार लोगों ने अब तक निबंधन करा लिया है। गुरुवार को ये बातें उपायुक्त अरवा राजकमल ने कही। उन्होंने बताया कि इस दौरान 45 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। वैक्सीनेशन को लेकर आम लोगों को वैक्सीनेशन केंद्र पर किसी भी प्रकार की परेशानी हो, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, अनुमंडल अस्पताल व सदर अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में 10 टीकाकरण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं व गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा। हल्की सर्दी, बुखार, सिर दर्द, जुकाम व सांस लेने में जिन्हें दिक्कत हो रही हो, उन्हें भी टीका नहीं लगाया जाएगा। ऐसे व्यक्ति पंजीकरण कराने योग्य नहीं हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने व निगेटिव रिपोर्ट आने के 15 दिन बाद ही टीका लगाया जा सकेगा। कोविन पोर्टल पर बुक कराना होगा स्लॉट : उपायुक्त ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लेने के लिए कोविन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराकर अपना स्लॉट बुक कराना होगा। उसके बाद ही उन्हें टीका लगाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम कोविन पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर डालें। उसके बाद उन्हें वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा। उसके बाद अपना डिटेल डालकर ओके करेंगे तो उनका पंजीकरण हो जाएगा। इसके अलावा कोविन पोर्टल पर सेशन साइट्स की बुकिग भी कर सकते हैं। लाभुक को अपनी सुविधा के अनुसार जहां टीका लेना है, उस टीकाकरण स्थल की बुकिग करा सकते हैं। पंजीकरण कराने के बाद अपना स्लॉट अवश्य बुक करें। एक सेशन साइट पर अधिकतम सौ लोगों को दिया जाएगा टीका : उपायुक्त ने बताया कि एक दिन में एक सेशन साइट्स पर अधिकतम सौ लोगों को ही टीका दिया जाएगा। सौ से अधिक लोगों का पंजीकरण एक सेशन साइट्स के लिए नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में अगले दिन संबंधित लोग अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं। बिना निबंधन नहीं लगाया जाएगा टीका : उपायुक्त ने बताया कि जिन्हें कोवैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा, उन्हें दूसरा डोज भी कोवैक्सीन का ही दिया जाएगा। इसी प्रकार, जिन्हें कोविशील्ड का पहला डोज दिया गया है, उन्हें दूसरा डोज भी कोविशील्ड का ही दिया जाएगा। बताया कि बिना निबंधन के किसी को कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा। सभी को पंजीकरण व स्लॉट बुक कराने के बाद ही टीकाकरण स्थल पर जाना अनिवार्य होगा। साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहारों का अनुपालन करना होगा।

chat bot
आपका साथी