अस्पतालों में बेड की संख्या व एंबुलेंस की जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से करें संपर्क

उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को सुगमता पूर्वक बेड उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय हास्पिटल बेड मैनेजमेंट टीम गठित की गई। अपर उपायुक्त (94311-18889) टीम के नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:10 AM (IST)
अस्पतालों में बेड की संख्या व एंबुलेंस की जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से करें संपर्क
अस्पतालों में बेड की संख्या व एंबुलेंस की जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से करें संपर्क

जागरण संवाददाता, सरायकेला : उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को सुगमता पूर्वक बेड उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय हास्पिटल बेड मैनेजमेंट टीम गठित की गई। अपर उपायुक्त (94311-18889) टीम के नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। अपर उपायुक्त के सहयोग के लिए टीम में डीपीएम निर्मल दास को भी रखा गया है। जिला स्तरीय हास्पिटल बेड मैनेजमेंट टीम को सरकारी व निजी अस्पतालों में बेडों की उपलब्धता का आकलन करेगा। इसके बाद उपलब्ध बेड व अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की जानकारी राज्य नोडल पदाधिकारी हास्पिटल बेड मैनेजमेंट को उपलब्ध कराएगा। साथ ही बेड की उपलब्धता की जानकारी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को भी उपलब्ध कराएगा। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से संपर्क कर कोरोना मरीजों अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा कोरोना मरीज को जिला स्तरीय कोविड सेंटर या राज्य स्तरीय कोविड सेंटर ले जाने के लिए एंबुलेंस सेवा की जानकारी भी जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम से प्राप्त की जा सकती है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर : 6207310740/8789009080/9123260144 जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व उनके मोबाइल नंबर : उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, वरीय पदाधिकारी : 9430381370, डा. जुझार मांझी, नोडल पदाधिकारी : 7004051398 सुबह 9 से दोपहर तीन बजे तक उपलब्ध अधिकारी : डा. प्रदीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, सरायकेला : 9973508422, डाली कुमारी, सीएचओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायकेला : 9123260144,

सुधा कुमारी फिजियोथेरेपिस्ट, जिला कुष्ठ कार्यालय, सरायकेला-खरसावां : 8789576216, राधिका कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता : 8210615288, राजीव कुमार पासवान, डेंटल हाइजेनिस्ट : 9572517102 दोपहर 3:30 से रात 10 बजे तक उपलब्ध अधिकारी : डा. चंदन कुमार पासवान, दंत चिकित्सक, सदर अस्पताल, सरायकेला : 8789114314, डा. निशांत प्रिय डीएलसी, जिला कुष्ठ कार्यालय, सरायकेला खरसावां : 7909022151, पुष्कर भूषण : 9031405378, अशोक कुमार यादव : 9546756789, कमलेश कुमार : 9162632064 जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर : 6207310740/8789009080/9123260144 चिकित्सकीय परामर्श के लिए संपर्क नंबर : भारती कुमारी, सीएचओ : 207310740, हेमलता कुजूर, सीएचओ : 8789009081, डॉली कुमारी, सीएचओ : 9123260144

chat bot
आपका साथी