रिकार्डेड राष्ट्रगान के साथ होगा ध्वजारोहण : डीसी

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने विभागीय बैठक की। बैठक में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए व राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत रणनीति तैयार की गई..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:00 AM (IST)
रिकार्डेड राष्ट्रगान के साथ होगा ध्वजारोहण : डीसी
रिकार्डेड राष्ट्रगान के साथ होगा ध्वजारोहण : डीसी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने विभागीय बैठक की। बैठक में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए व राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत रणनीति तैयार की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में फेस मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। समारोह में सिर्फ प्रशासनिक पदाधिकारी ही मौजूद रहेंगे। मुख्य समारोह व ध्वजारोहण का कार्यक्रम बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा। ध्वजारोहण के दौरान रिकार्डेड राष्ट्रगान बजेगा। परेड के लिए पुलिस बल व होमगार्ड के चार-पांच दल शामिल होंगे। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष भी टाउन हॉल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नहीं किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम से तीन दिन पूर्व परेड में शामिल होने वाले जवानों का कोविड टेस्ट कराया जाएगा। उपायुक्त ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अपनी जिम्मेवारी निभाने का निर्देश दिए। मौके पर उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, एसएसपी, एसडीपीओ राकेश रंजन, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन, आइटीडीए निदेशक, डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी हेड क्वार्टर, सदर बीडीओ व सीओ, सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, सामान्य शाखा के उप समाहर्ता व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत कई उपस्थित थे। ध्वजारोहण का समय

उपायुक्त आवास : 8:30 बजे

पुलिस अधीक्षक आवास : 8:45 बजे

बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण : 9:00 बजे

मुख्य समारोह स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम : 9:10 बजे

जिला समाहरणालय भवन : 9:45 बजे

पुलिस अधीक्षक कार्यालय : 10:00 बजे

संजय पुलिस लाइन : 10:30 बजे

chat bot
आपका साथी